Rahul Gandhi on PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सेना मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं है, सेना भारत की है. अगर मोदी जी कहते हैं कि सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक है, तो ये देश की सेना का अपमान है.
नई दिल्ली. Rahul Gandhi on PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है और ये स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में किसान, रोजगार व पीएम का भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा हैं और बीजेपी यह चुनाव हार रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि सेना मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं है, सेना भारत की है. अगर मोदी जी कहते हैं कि सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक है, तो ये देश की सेना का अपमान है. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि आर्मी हिंदुस्तान की सेना है, किसी एक व्यक्ति की नहीं. हम उसका राजनीतिकरण नहीं करते. प्रधानमंत्री में इतना सम्मान होना चाहिए कि वो सेना के लोगों का अपमान न करे.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास कोई विशेषज्ञता नहीं है. जो लोग हैं, उनका वो उपयोग नहीं करते. इसलिए वो राफेल मामले में मुझसे डिबेट नहीं करना चाह रहे. उन्होंने कहा कि मसूद अज़हर आतंकी है और उस पर जर सम्भव कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन, उसे पाकिस्तान किस सरकार ने भेजा था- भाजपा ने. भाजपा आतंकवाद से समझौता करती है. कांग्रेस नहीं करती, न हम कभी करेंगे.
राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए आगे कहा कि सेना मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं है, सेना भारत की है. अगर मोदी जी कहते हैं कि सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो गेम है, तो ये देश की सेना का अपमान है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र में देश की आवाज़ है और उधर सिर्फ एक व्यक्ति की आवाज़ है. वो जीत नहीं सकता, क्योंकि इस देश के सामने कोई खड़ा ही नहीं हो सकता.