Rahul Gandhi On Ananth Kumar Hegde Hate Speech: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के विवादित बयान पर सियासी हलकों में हंगामा मच गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कौशल विकास और उद्यमिता केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के इस बयान को पूरे पुरुष समुदाय के लिए शर्मिंदगी की बात बताते हुए कहा है कि अनंत हेगड़े केंद्रीय मंत्री बनने लायक नहीं हैं और उन्हें पद से हटा देना चाहिए. हेगड़े ने कहा था कि जो हाथ हिंदू लड़कियों को छूते हैं, उन्हें जड़ से उखाड़कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर देना चाहिए.
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के विवादित बयान पर सियासी बवाल मच गया है. अनंत हेगड़े के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अनंत हेगड़े के इस बयान को पूरे पुरुष समुदाय के लिए शर्मिंदगी की बात बताते हुए कहा है कि अनंत हेगड़े केंद्रीय मंत्री बनने लायक नहीं हैं और उन्हें पद से हटा देना चाहिए.
मालूम हो कि रविवार को कर्नाटक के कोड़ागू में एक जनसभा के दौरान अनंत हेगड़े ने कहा था- जो हाथ हिंदू लड़कियों को छूते हैं, उन्हें जड़ से उखाड़कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर देना चाहिए.
हेगड़े ने कहा था- अब जरूरत इस बात की है कि हमारी सोच में मूलभूत परिवर्तन लाया जाए. जाति और धर्म के नाम पर जो कुछ हमारे आसपास घट रहा है, उस पर हमें बारीक नजर बनाए रखने की जरूरत है. कौशल विकास और उद्यमिता केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं.
This man is an embarrassment to every Indian. He's unfit to be a Union Minister and deserves to be sacked. https://t.co/SbrvEdQBur
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 28, 2019