नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर गठबंधन पर खुलकर सामने आए हैं. राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 4 लोकसभा सीटें देने को तैयार हैं, लेकिन आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यू-टर्न ले लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि आप के साथ गठबंधन के दरवाजे उनकी तरफ से अभी तक खुले हुए हैं, लेकिन समय बहुत कम है. उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल की बारी है कि वे आगे आएं और दिल्ली में बीजेपी को हराने के लिए एक कांग्रेस-आप के मजबूत गठबंधन बनाने में योगदान दें.
आपको बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच कई बार इस मुद्दे पर बात भी हुई लेकिन कोई खास हल नहीं निकल पाया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इससे पहले भी कह चुके हैं कि उनकी आप से बात चल रही है और आप के साथ गठबंधन के लिए उनकी तरफ से दरवाजे हमेशा खुले हैं.
दिल्ली के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन और पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको चाहते हैं कि दिल्ली में आप के साथ गठबंधन हो. हालांकि दिल्ली की मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित आप के साथ गठबंधन करने से हिचकिचा रही हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शीला दीक्षित को आप के साथ गठबंधन के लिए मना लिया है. अब खुद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि यदि आप कांग्रेस के साथ गठबंधन करती है तो उसे दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 4 सीटें देने को तैयार हैं.
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह राजधानी में कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती है या नहीं. पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से संकेत जरूर आए थे लेकिन उसके बाद अभी तक कुछ बात नहीं बन पाई है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर गठबंधन को लेकर यू-टर्न लेने की भी बात कही. जिससे साफ जाहिर होता है कि केजरीवाल अब दिल्ली में अकेले ही बीजेपी से मुकाबला करने की सोच रहे हैं.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…