Rahul Gandhi Kisan Hunkar rally Highlights: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय रायपुर में किसान हुंकार रैली को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि सरकार कि मिली भगत से विजय माल्या और मेहुल चौकसी देश से बाहर गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अरुण जेटली को आड़े हाथों लेते कहा कि मेहुल चौकसी ने अरूण जेटली की बेटी के खाते में पैसे डाले हैं.
रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किसान हुंकार रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान राहलु गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अंबानी परिवार पर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने 526 करोड़ का हवाई जहाज 1600 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे लोगों को देश से बाहर जाने की इजाजत दी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ मे ंकांग्रेस की सरकार आई तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. उन्होंने ये भी कही यूपीए सरकार ने देश के 70 हजार करोड़ किसानों का कर्जा माफ किया. ये कोई तोहफा नहीं दिया जा रहा, आपको हम आपका हक देना चाहते हैं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आज छत्तीसगढ़ में गली-गली जाकर कहे कि मेहुल चौकसी ने हिंदुस्तान का 35,000 करोड़ रुपया चोरी किया है उन्होंने आगे कहा कि मेहुल चौकसी ने अरुण जेटली की बेटी के खाते में पैसा दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की नीयत का पता इस बात से चलता है कि छत्तीसगढ़ के मु्ख्यमंत्री का नाम पनामा पेपर्स मे आता है तो कुछ नहीं होता.
https://www.facebook.com/rahulgandhi/videos/276512216326991/?notif_id=1540207680158198¬if_t=live_video
कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आज छत्तीसगढ़ में गली-गली जाकर कहे –
1. मेहुल चोकसी ने हिंदुस्तान का 35,000 करोड़ रुपया चोरी किया, और
2. मेहुल चोकसी ने अरुण जेटली की बेटी को बैंक खाते में पैसा दिया है
: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #राहुल_संग_नवा_बिहान pic.twitter.com/WpJb4uKKl7— Congress (@INCIndia) October 22, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर कदम पर कांग्रेस की सरकार आपके लोगों के साथ खड़ी नजर आएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर छत्तीसगढ़ के हर जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा, उन्होंने आगे कहा कि आप पूरी शान के साथ हिंदुस्तान के किसान बनकर प्लांट में वाजिब दाम पर अपनी उपज बेचेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा, पूरा छत्तीसगढ़ जानता है कि 15 साल में बहुत भ्रष्टाचार हुआ। किसानों-आदिवासियों से जमीन छीन ली जाती है। आदिवासी बिल, जमीन अधिग्रहण बिल को छत्तीसगढ़ में खत्म कर दिया गया.
Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, सामने आए 1 हजार से ज्यादा मामले
https://youtu.be/ZMP3eeX1PeA