राहुल गांधी पनौती है…आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी दौरान पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए निशाना साधा है.

Advertisement
राहुल गांधी पनौती है…आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले

Deonandan Mandal

  • October 8, 2024 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी दौरान पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए निशाना साधा है. साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी को पनौती बताया है.

कल्कि पीठाधीश्वर ने क्या कहा?

वहीं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पोस्ट में लिखा कि राम मन्दिर का “नाच गाना” हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी, आप तो सच में बहुत बड़ी पनौती निकले. आपको बता दें कि हरियाणा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में नाच गाना हो रहा था. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर साधु-संतों ने भी आपत्ति जताई थी.

केशव मौर्य ने क्या कहा?

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हरियाणा चुनाव रिजल्ट पर कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों का स्वागत करता हूं. पीएम मोदी के प्रति जनता का भरोसा और विश्वास से हरियाणा में फिर से सरकार बनने जा रही है. मैं उसके लिए पीएम मोदी और अन्य सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. ये सिर्फ विजय नहीं बल्कि कांग्रेस की हार भी है, मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा में जिस तरह से जीत मिली है ठीक उसी तरह महाराष्ट्र और झारखंड में भी जीत मिलेगी.

एक साथ 8 मुख्यमंत्रियों संग बंद कमरे में बैठे शाह, बनाया ऐसा प्लान…दुश्मनों के उड़े होश!

Advertisement