Rahul Gandhi in Wayanad: राहुल गांधी ने वायनाड सीट से नामांकन भरने के बाद रैली भी निकाली जहां वो और प्रियंका गांधी एक ट्रक पर चढ़कर लोगों का अभिवादन करते नजर आए. इस दौरान सड़कों पर दोनों की एक झलक पाने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा.
वायनाड. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल की वायनाड सीट से पर्चा भरा. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. राहुल गांधी ने वायनाड सीट से नामांकन भरने के बाद रैली भी निकाली जहां वो और प्रियंका गांधी एक ट्रक पर चढ़कर लोगों का अभिवादन करते नजर आए. इस दौरान सड़कों पर दोनों की एक झलक पाने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. हुजूम के हुजूम लोग सड़कों पर हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए नजर आए और चारों तरफ कांग्रेस जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगते रहे.
रैली के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से भी बात की. राहुल गांधी ने कहा कि मैं केरल ये संदेश देने आया हूं कि भारत एक है. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद यही संदेश देना है कि चाहे वो उत्तर हो, पूर्व होगा, पश्चिम हो या दक्षिण. आगे उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के लोग महसूस करते हैं कि जिस तरह केंद्र सरकार, नरेंद्र मोदी जी और आरएसएस काम करती है वो एक तरह से दक्षिण भारत की संस्कृति और भाषा का उत्पीड़न है.
#RahulGandhiWayanad वायनाड में नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी की रैली, कांग्रेस अध्यक्ष की एक झलक के लिए सड़कों पर उतरा जन सैलाब #RahulTharangam @RahulGandhi @INCIndia @priyankagandhi pic.twitter.com/D6vCCdcnp1
— InKhabar (@Inkhabar) April 4, 2019
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि मैं समझता हूं कि मेरे वायनाड आने से सीपीएम के मेरे भाई बहन मेरे खिलाफ बोलेंगे और मुझफर राजनीतिक हमला करने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं अपने पूरे चुनावी कैंपेन के दौरान सीपीएम के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा. वहीं प्रियंका गांधी ने भी अपने भाई के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘मेरे भाई, मेरे भरोसेमंद दोस्त और उन सबसे बढ़कर सबसे साहसी आदमी जिसे मैं जानती हूं, उनका ख्याल रखना वायनाड. वो आपको झुकने नहीं देगा.’
My brother, my truest friend, and by far the most courageous man I know. Take care of him Wayanad, he wont let you down. pic.twitter.com/80CxHlP24T
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 4, 2019