Rahul Gandhi in Tirupati: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर के जनता से लगातार वादे कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में एक रैली के दौरान कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे. राहुल गांधी ने तिरुपति बालाजी मंदिर के भी दर्शन किए थे.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश की जनता से दावा किया है कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत होती है और हमारी सरकार बनती है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा जरूर मिलेगा और ऐसा करने से कांग्रेस को कोई नहीं रोक सकता. शुक्रवार को आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह बात कही. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 किलोमीटर पैदल चलकर तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी थे.
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी लगातार जनता से दावे कर रही है. इससे पहले राहुल गांधी ने बीते महीने छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देंगे. अन्य राज्यों में भी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष लोकलुभावन दावे करते रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर खासा हंगामा हो चुका है. जब नरेंद्र मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की कोशिश नहीं की तो नाराज सीएम चंद्र बाबू नायडू एनडीए गठबंधन से अलग हो गए. बाद में उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ संसद से सड़क तक प्रदर्शन भी किया. हाल ही में नायडू और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच भी विवाद देखने को मिले थे. हाल के दिनों में टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के कांग्रेस से संबंध काफी अच्छे हो गए हैं और दोनों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है.
Congress President Rahul Gandhi at public rally in Tirupati: When the Congress party comes to power in Delhi, no force in this world will be able to stop Congress party from giving special status to #AndhraPradesh. pic.twitter.com/soqdb5uXEH
— ANI (@ANI) February 22, 2019