राम मंदिर और भगवान राम बीजेपी का अचूक राजनीतिक हथियार रहा है. अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद राहुल गांधी ने यह हमला केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर और तेज कर दिया है. इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृषि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित शीर्ष मंत्रिमंडल राफेल पर सफाई देने में लगा है. बीजेपी ने राफेल पर सफाई देने के लिए रॉबर्ट वाड्रा एंगल भी इसमें घुसा दिया है. बीजेपी का आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त संजय भंडारी की कंपनी को इस डील में कमीशन नहीं मिली इसलिए कांग्रेस तिलमिलाई हुई है.
नई दिल्ली. बीजेपी नेताओं को राफेल में उलझाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सौराष्ट्र से यूपी तक कांग्रेस को रामधुन और राम मंदिर पर लगा दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील पर सवाल उठाकर लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी के आरोपों पर सफाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगा है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के राफेल डील में अनिल अंबानी की रिलायंस पर बयान देने के बाद से राहुल गांधी इस मामले पर और ज्यादा हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ऐसे ही सवाल नहीं उठा रहे बल्कि उन्होंने राफेल पर वार कर बीजेपी से राम मंदिर का अचूक हथियार अपने पाले में करने की मुहिम शुरू कर दी है. राहुल गांधी ने कांग्रेसियों को गुजरात के सौराष्ट्र से यूपी तक रामधुन और राम मंदिर निर्माण में लगा दिया है.
हिंदुत्व और राम मंदिर बीजेपी का सबसे अचूक हथियार रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष को भी यह भलीभांति मालूम है. ऐसे में राहुल गांधी ने बीजेपी के अचूक राजनीतिक हथियार को कब्जाने का काम शुरू कर दिया है. हाल ही में राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर यह साबित करने की कोशिश की कि हिंदू देवी देवताओं में उनकी कितनी आस्था है. इसके अलावा राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के समय सोमनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी गए थे. हालांकि, बीजेपी राहुल गांधी के हिंदु होने पर ही सवाल उठा बैठी थी जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना जनेऊ तक दिखा दिया.
अब कांग्रेस ने राम मंदिर और राम को लेकर गुजरात और यूपी में दो बड़ी चीजें शुरू की हैं. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने 12 सितंबर को सभी जिला यूनिट्स को चिट्ठी लिखकर प्रभातफेरी निकालने का निर्दश दिया था. यह कार्यक्रम 25 सितंबर (आज) से यूपी के हर जिले में शुरू हो गया है. यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक चलेगा. इसके तहत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में प्रभातफेरी निकालेंगे, रघुपति राघव राजाराम का जाप करेंगे और गली नुक्कड़ के चौराहों पर लोगों से मुलाकात करेंगे और उनसे कांग्रेस के बारे में चर्चा करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस गुजरात के सौराष्ट्र में राम के करीब 150 मंदिरों का जीर्णोद्धार कराएगी.
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम
सबको सन्मति दे भगवानरामधुन गाकर प्रभातफेरियों के ज़रिए हम जनता तक बापू का संदेश फिर पहुंचाएंगे। देश में जैसे हालात बनाने की कोशिश सरकार कर रही है, उससे देशवासियों सचेत करना ज़रूरी है। pic.twitter.com/M7S2dG5PnT
— Raj Babbar (@RajBabbar23) September 25, 2018
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के गृहराज्य गुजरात में भी राम के नाम का हथियार बीजेपी से छीनने का काम शुरू कर दिया है. इसी साल जनवरी में नेता प्रतिपक्ष परेश अनानी ने कहा था कि कांग्रेस राज्य में श्रीराम सूर्योदय आरती समिति बनाएगी. यह कमिटी सौराष्ट्र के राम चौराहा सहित राम के मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे. गुजरात के करीब हर मोहल्ले में राम मंदिर है. ये मंदिर पुराने हैं और इनके जीर्णोद्धार की जरूरत है. ऐसे में कांग्रेस की श्रीराम सूर्योदय कमिटी करीब 150 मंदिरों का जीर्णोद्धार कराएगी. कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह-शाम इन मंदिरों में आरती करेंगे. कांग्रेस ने यहां राम मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम शुरू भी कर दिया है. इसके साथ ही समिति ने कार्यकर्ताओं को आरती का सामान देकर सुबह-शाम मंदिर में अलख जगाने का काम भी शुरू कर दिया है. कांग्रेस इन दोनों राज्यों में राम के नाम पर लगी है तो वहीं बीजेपी के शीर्ष केंद्रीय मंत्री राफेल पर प्रतिदिन सफाई दे रहे हैं. हर दिन राफेल पर एक या दो मंत्री का बयान आ रहा है.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।।फ़रेब और अधर्म से जारी संघर्ष में हम भोलेनाथ के आशिर्वाद के प्रार्थी हैं । pic.twitter.com/Pmx1W1MI8j
— Raj Babbar (@RajBabbar23) September 24, 2018
राफेल विवाद के बीच रॉबर्ट वाड्रा के करीबी संजय भंडारी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने फाइल की चार्जशीट
पीएम चोर है वाली टिप्पणी को लेकर योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने राहुल गांधी को बताया झूठ का शहंशाह