Advertisement

राहुल गांधी ने विपक्ष की तुलना भगवान शिव से की, भाजपा ने सदन में हंगामा काट दिया

New Delhi: संसद में विपक्ष मंगलवार, 1 जुलाई को नीट मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष पर बेहद आक्रामक दिखा. और संसद में खूब हंगामा किया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी सरकार पर जमकर बरसे और कहा, भाजपा लगातार संविधान पर हमला करती रही और इसी का जवाब जनता ने लोकसभा के चुनाव […]

Advertisement
राहुल गांधी ने विपक्ष की तुलना भगवान शिव से की, भाजपा ने सदन में हंगामा काट दिया
  • July 1, 2024 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago
New Delhi: संसद में विपक्ष मंगलवार, 1 जुलाई को नीट मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष पर बेहद आक्रामक दिखा. और संसद में खूब हंगामा किया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी सरकार पर जमकर बरसे और कहा, भाजपा लगातार संविधान पर हमला करती रही और इसी का जवाब जनता ने लोकसभा के चुनाव नतीजों में दिया है.

शिवजी की तरह हम भी जहर पी गए- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने लोकसभा में अपनी स्पीच के दौरान भगवान शिव का चित्र दिखाकर कहा कि, हम सभी भगवान की शरण में थे और इसी से हमें सत्ता पक्ष से लड़ने की हिम्मत मिली. भाजपा ने ईडी, सीबीआई का डर दिखाया और मुझे 2 साल की सजा तक दिलाई.  राहुल ने आगे कहा कि, जिस प्रकार शिवजी ने जहर पी लिया था और वो नीलकंठ हो गए थे, शिवजी से ही हमने सीखा और कई जहर के घूंट पी गए.

राहुल- पीएम मोदी की कड़वी बहस

राहुल गांधी ने लोकसभा में आरएसएस और बीजेपी पर तीखा हमला किया और कहा कि, इस्लाम में बताया गया है कि ईश्वर हमारे साथ है, इसलिए किसी से भी डरना नही है. सिख पंथ के गुरू नानक देव जी का भी यही संदेश है. इसके बाद राहुल गांधी ने भगवान शिव जी फोटो दिखाकर कहा कि शिवजी भी यही कहते हैं कि डरो और किसी को डराओ मत. शिवजी ये संदेश सभी को देते हैं. 
राहुल ने आगे कहा कि, लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं और खुद पूरा दिन हिंसा-हिंसा चिल्लाते हैं. इस पर संसद में पीएम खड़े हुए और कहा पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना हिंदू समाज के लिए अपमानजनक है.
Advertisement