नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की जा रही है. दोपहर को वे लंच के लिए बाहर निकले थे, फिर कुछ देर बाद वे पूछताछ के लिए चले गए. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. अब राहुल से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने कल राजभवनों का घेराव करने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में जम्मू में भी राजभवन का घेराव किया जाएगा. जम्मू कांग्रेस की तरफ से बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे पार्टी कार्यकर्ता राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ की डिटेल मीडिया में आने पर कांग्रेस ने गृह मंत्री, वित्त मंत्री और कानून मंत्री को नोटिस भेज दिया है. कांग्रेस ने पूछताछ की जानकारी सामने आने पर सवाल उठाते हुए नोटिस जारी कर जवाब माँगा है. कांग्रेस की तरफ से भेजे गए लीगल नोटिस में चैनलों पर चलने वाली तीन रिपोर्ट्स का हवाला भी दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि इन चैनलों ने अज्ञात स्रोतों के हवाले से ये दावे किए थे कि पूछताछ के दौरान राहुल गांधी जवाब देने से बच रहे हैं और वकीलों द्वारा दी गई सलाह के आधार पर ही बात कर रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सरकार को इस तरह से चीजों को जानबूझकर लीक नहीं करना चाहिए. कांग्रेस की ओर से भेजे नोटिस में आरोप लगाया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजनीतिक बदले के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यही नहीं नोटिस में ये भी कहा गया है कि राहुल गांधी से पूछताछ इसलिए लीक की गई ताकि सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके, वहीं नोटिस में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी निर्देश है कि ऐसे मामलों में कोई जानकारी लीक होना कानून का उल्लंघन है, जिनकी जांच अब भी की जा रही हो.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…