पटना: कुछ ही देर में बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक शुरू होने जा रही है जहां सभी गैर भाजपाई पार्टियां मिलकर केंद्र शासित बीजेपी को हराने के लिए रणनीति बनाएंगी. ये पहली बार है जब भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुट होंगी ऐसे में सियासी बवाल होना भी तय है. इसी कड़ी में भाजपा ने अलग-अलग तरीकों से विपक्षी दलों को घेरना शुरू कर दिया है.
बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी कार्यलाय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें राहुल गांधी की तुलना देवदास से की गई है. पोस्टर पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर लगा है जिसमें विपक्षी एकता पर कटाक्ष किया गया है. पोस्टर के जरिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता राहुल गांधी को ‘वास्तविक जीवन के देवदास’ के रूप में दिखाया गया है. राहुल गांधी के आगे देवदास के फेमस डायलॉग को सीएम ममता-केजरीवाल आदि से जोड़कर दिखाया गया है.
राहुल गांधी के चेहरे के आगे लिखा है, ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो… केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो… लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो… अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो… स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो… दरअसल पोस्टर में राहुल गांधी को देवदास दिखाते हुए भाजपा विपक्षी एकता पर तंज कस रही है. बता दें, विपक्षी एकता में शामिल क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस के बीच राज्य स्तर पर खींचतान देखने को मिलती है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इन सभी विपक्षी पार्टियों का वोट बैंक लगभग एक जैसा है. सबका लक्षित वर्ग एक ही होने के कारण अक्सर इनमें आपसी टकरार दिखाई देती है.
हालांकि विपक्षी दलों के बीच भी आपसी खटपट रही है जहां ममता कांग्रेस को पसंद नहीं करती वहीं KCR और कांग्रेस के बीच आपसी खटपट है. दो दिनों पहले ही भाजपा के साथ-साथ केजरीवाल कांग्रेस को भी दो-चार सुना चुके हैं. लेकिन – ‘दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है’ वाली फिलॉसॉफी के बाद सभी एक साथ दिखाई दे रहे हैं. विपक्षी दलों के सामने भी पीएम चेहरे को लेकर बड़ी चुनौती होगी क्योंकि भाजपा के सामने टिकने के लिए उन्हें किसी बड़े पीएम चेहरे को मैदान में उतारना होगा जिसके नाम पर सभी विपक्षी दलों में आपसी सहमति बने.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…