नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी एक बार फिर पूछताछ कर रही है, लंच से पहले सोनिया से तीन घंटे पूछताछ हुई और लंच के बाद फिर एक बार कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन कर रहे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
हिरासत से पहले राहुल अपनी दादी इंदिरा गांधी के तेवर में नज़र आए, राहुल ने सड़क पर ही धरना दे दिया. राहुल गांधी समेत पार्टी के सभी सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने की तैयारी में थे कि तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए जाने पर राहुल गाँधी ने कहा, “हमें धरना नहीं देने दिया जा रहा है. यहां पुलिस का राज है, यही इस देश की सच्चाई है. मोदी जी राजा है.” दिल्ली पुलिस राहुल समेत सभी सांसदों को बस में भरकर ले गई, हालांकि उन्हें कहां ले जाया गया है इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं आई है.
राहुल की हिरासत के बाद कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें साझा की गई है, जिसमें से एक तस्वीर राहुल गाँधी की है और दूसरी तस्वीर इंदिरा गाँधी की है. इस तस्वीर में राहुल गांधी अपनी दादी और देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की ही तरह सड़क पर बैठे नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर के तहत कांग्रेस ने यह दिखाने की कोशिश की है कि राहुल के तेवर इंदिरा गांधी जैसे ही तीखे हैं, साथ ही कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है कि, “जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे, बाँधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है?” साथ ही, कांग्रेस ने लिखा- “इतिहास खुद को दोहरा रहा है.”
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…