Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस की सुप्रीम बॉडी सीडब्ल्यूसी से जनार्दन द्विवेदी और दिग्विजय सिंह बाहर

कांग्रेस की सुप्रीम बॉडी सीडब्ल्यूसी से जनार्दन द्विवेदी और दिग्विजय सिंह बाहर

लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी में फेरबदल किया है. कांग्रेस की सुप्रीम बॉडी से जनार्दन द्विवेदी और दिग्विजय सिंह को बाहर किया गया है वहीं, तरुण गोगोई, सिद्धारमैया, कुमारी सैलजा, रघुवीर मीणा और टी शाहू जैसे नए सदस्यों को शामिल किया गया है.

Advertisement
Rahul Gandhi constitutes CWC
  • July 17, 2018 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस पार्टी में भारी फेरबदल हुआ है. पार्टी की सुप्रीम बॉडी कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्लूसी) से जनार्दन द्विवेदी और दिग्विजय सिंह बाहर हो गए हैं. इनके स्थान पर तरुण गोगोई, सिद्धारमैया, कुमारी सैलजा, रघुवीर मीणा और टी शाहू को सीडब्लूसी में शामिल किया गया है. कांग्रेस की अध्यक्षता में नई सीडब्लूसी में अनुभवी और युवा नेताओं को तरजीह दी गई है.

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने 22 जुलाई को सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक बुलाई है. इसी साल मार्च में हुए कांग्रेस महाधिवेशन में नई सीडब्ल्यूसी के गठन के लिए राहुल गांधी को अधिकृत करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था. इसके बाद राहुल गांधी ने नई सीडब्ल्यूसी का गठन किया है जिसमें जनार्दन द्विवेदी और दिग्विजय सिंह को बाहर कर दिया गया है. सीडब्ल्यूसी की लिस्ट में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह सहित कुल 23 सदस्य हैं. वहीं, पर्मानेंट आमंत्रित सदस्यों की संख्या 18 है जिनमें शीला दीक्षित, पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि हैं. स्पेशल आमंत्रित सदस्यों की संख्या 10 है. 

सीडब्ल्यूसी में राहुल, सोनिया, मनमोहन सिंह के अलावा मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, आनंद शर्मा, अंबिका सोनी, सिद्धारमैया, के सी वेणुगोपाल, दीपक बबेरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा, गैखंगम और अशोक गहलोत,ओमान चांडी, तरुण गोगोई, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे  को जगह दी गई है.

22 जुलाई को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की पहली बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सदस्यों को उनके कार्यों और विभागों का बंटवारा किया जाएगा. हाल में राहुल गांधी द्वारा मुस्लिम बुद्धिजीवियों के अधिवेशन में कांग्रेस को लेकर दिए बयान पर बहस चल रही है. इस बहस के बाद राहुल गांधी ने मंगलवार को ही ट्वीट किया था- मैं कांग्रेस हूं. यह भी बहस का मुद्दा बन गया है. 

राहुल गांधी के ‘मैं कांग्रेस हूं’ पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष को सिर्फ सत्ता से प्यार

मुस्लिम पार्टी विवाद के बीच बोले राहुल गांधी- धर्म और जाति बेमानी, सबसे प्यार है मुझे, मैं कांग्रेस हूं

Tags

Advertisement