नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को नई दिल्ली में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कुछ ऐसा बोल गए कि उनकी फजीहत हो गई. उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को मसूद अजहर जी बोल दिया. इसके बाद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर राहुल गांधी की धज्जियां उड़ने लगीं और Masood Azhar Ji ट्रेंड करने लगा. यूजर बोलने लगे कि राहुल गांधी को आतंकियों से प्यार है.
नई दिल्लीः चुनावी मौसम में कांग्रेस और बीजेपी के एक-दूसरे पर हमले लगातार जारी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल डील और बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर घेरने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को उन्होंने दिल्ली में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर का जिक्र करते हुए बोल दिया मसूद अजहर जी. इसके बाद तो जैसे हंगामा मच गया. बीजेपी नेताओं ने कसकर राहुल को घेरा और उन्हें आतंकवाद प्रेमी करार दे दिया. इस वाकये के कुछ ही पलों बाद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर राहुल गांधी की धज्जियां उड़ने लगीं और Masood Azhar Ji ट्रेंड करने लगा.
मालूम हो कि बूथ कांग्रेसे के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पीएम मोदी पर हमला कर रहे थे. इस दौरान एनएसए अजीत डोभाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा- पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ बस पर किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर ने, आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने और अजीत डोभाल ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर उसे कंधार में आतंकियों के हवाले करके आ गए थे.
देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान! #RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/I8a9FY60cW
— BJP (@BJP4India) March 11, 2019
Masood Azhar Ji , Seriously ?
इतनी इज्ज़त तो आपने अपने दादा फ़िरोज़ खान को भी कभी नहीं दी pic.twitter.com/VUhKBLilKb
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 11, 2019
What is common between Rahul Gandhi and Pakistan?
Their love for terrorists.
Please note Rahul ji’s reverence for terrorist Masood Azhar – a testimony to #RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/CyqoZ7b9CF
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 11, 2019
So Rahul Gandhi refers to cold-blooded terrorist responsible for the death of 40 CRPF Jawans as "Masood Azhar Ji". So much respect for Terrorists? #RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/7utk2omJkv
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) March 11, 2019
The whole family loves terrorists. Remember how Sonia Gandhi is said to have cried when terrorists were killed in the #BatlaHouseEncounter? #RahulLovesTerrorists https://t.co/gZP3EtuADy
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) March 11, 2019
https://twitter.com/rishibagree/status/1105103410548916224
https://twitter.com/dhaval241086/status/1105093137096159234
राहुल गांधी के इस बयान पर विवाद बढ़ने के साथ ही कांग्रेस बचाव में आ गई. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी इस तंज को समझ नहीं रही है और कांग्रेस अध्यक्ष को बदनाम कर रही है.
राहुलजी के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान-बुझ न समझने वाले भाजपाईयों व चुनिंदा गोदी मीडिया साथियों से 2 सवाल-:
1. क्या NSA श्री डोभाल आतंकवादी मसूद अज़हर को कंधार जा रिहा कर नहीं आए थे?
2. क्या मोदी जी ने पाक की ISI को पठानकोट आतंकवादी हमले की जाँच करने नहीं बुलाया? #BJPLovesTerrorists pic.twitter.com/custyowg5g
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 11, 2019
Masood Azhar JI 😱😱😱
Someone who cannot respect the prime Minister of his own country is addressing 26/11 terror perpetrator with “Ji”
This just goes to prove that#RahulLovesTerrorists
& Congress ka haath Pakistan ke saath 🤚🏼🇵🇰— Archie 🇮🇳🚩 (@archu243) March 11, 2019