Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने कही ये दस बड़ी बातें

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने कही ये दस बड़ी बातें

राहुल गांधी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया. आज से कांग्रेस पार्टी के नए युग की शुरुआत चुकी है. राहुल गांधी ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद अपना पहला भाषण देते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
राहुल गांधी के भाषण की 10 प्रमुख बातें
  • December 16, 2017 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया. आज से कांग्रेस पार्टी के नए युग की शुरुआत चुकी है. राहुल गांधी ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद अपना पहला भाषण देते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाली. वहीं सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राहुल गांधी को बधाई और आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं राहुल को अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं, बधाई और आशीर्वाद देती हूं. इस दौरान पार्टी दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल रहा, कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया और लोकगीत गाए.

राहुल के भाषण की 10 प्रमुख बातें

1. राहुल गांधी ने भाजपा के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नारे पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के लोगों को हम भाई-बहन मानते हैं.

2.वे हमें मिटाना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं सोचते. हम नफरत का मुकाबला नफरत से नहीं करते, प्यार से करते हैं.

3. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए भाजपा पर जोरदार हमला किया और कहा कि हम कांग्रेस को ग्रैंड ओल्‍ड व यंग पार्टी बनाने जा रहे हैं.

4. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि PM मोदी देश को पीछे ले जाने का काम कर रहे हैं. हम 21वीं सदी की बात कर रहे हैं और वो मध्य युग में ले जा रहे हैं.

5. क्रोध और गुस्से की राजनीति से हम लड़ेंगे और उनको हराएंगे.

6. बीजेपी आवाज दबाती है लेकिन हम लोगों को बोलने देते हैं, वे बदनाम करते हैं लेकिन हम सम्मान करते हैं

7. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गुस्से की राजनीति से हम लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे. नफरत को नफरत से प्यार से हराएंगे.

8. एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना मुश्किल होता है. यही हम बीजेपी के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

9. उन्होंने कहा कि राजनीति सेवा के लिए है. इसे सेवा के भाव से करें. आज की राजनीति लोगों के हित में नहीं है, आज लोगों को कुचलने की राजनीति हो रही है.

10. उनका गुस्सा हमें मजबूत बनाता है. हम कमजोर होने वाले नहीं हैं, हमारी पार्टी देश के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है.

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी को चारो तरफ से मिल रहे बधाई संदेश, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

Tags

Advertisement