अहमदाबादः गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए बनासकांठा में राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जैसे पिक्चर फ्लॉप होती है, वैसे ही बीजेपी की विकास यात्रा फ्लॉप हो गई है. गुजरात चुनाव हो रहा है औऱ मोदी जी कभी जापान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान की बात करते हैं. मोदी जी गुजरात का चुनाव है, थोड़ी गुजरात की बात भी कर लो.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मनतदान होना है. जबकि मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.
वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलेते हुए 13वां सवाल भी किया. उन्होंने ट्वीट किया कि कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार? GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार, मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार, लंबी है लिस्ट और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?
चुनावी प्रचार शुरू होते ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी ने सवाल पूछना शुरू किया थी उसी कड़ी में यह राहुल का 13वां सवाल था. बता दें कि एक ट्वीट में उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की थी कि पीएम उनके सवालों के जवाब नहीं देते. 182 में से 92 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही बढ़त बनाने का दावा भी किया है. 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है जिसके चलते पार्टियां वोटरों को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. पीएम मोदी व राहुल गांधी गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तानी दावत पर कांग्रेस ने मोदी से पूछा- क्या दावत के लिए भी सरकार से इजाजत लेनी होगी
BJP मंत्री की सभा में पाटीदार महिलाओं का थाली-बेलन लेकर हंगामा, सभा छोड़कर भागे पुरुषोत्तम रुपाला
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…