गुजरात चुनाव के लिए बनासकांठा में रैली को संबोधित कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. वहीं पीएम मोदी से सवालों की कड़ी में राहुल ने अपना 13वां सवाल पीएम से पूछा.
अहमदाबादः गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए बनासकांठा में राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जैसे पिक्चर फ्लॉप होती है, वैसे ही बीजेपी की विकास यात्रा फ्लॉप हो गई है. गुजरात चुनाव हो रहा है औऱ मोदी जी कभी जापान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान की बात करते हैं. मोदी जी गुजरात का चुनाव है, थोड़ी गुजरात की बात भी कर लो.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मनतदान होना है. जबकि मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.
वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलेते हुए 13वां सवाल भी किया. उन्होंने ट्वीट किया कि कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार? GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार, मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार, लंबी है लिस्ट और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?
Jaise picture flop hoti hai, waise hi BJP ki vikas yatra flop ho gayi. Gujarat ka chunav ho raha hai aur Modi ji kabhi Japan, Pakistan, Afghanistan ki baat karte hain. Modi ji, Gujarat ka chunaav hai, thodi Gujarat ki baat karlo: Rahul Gandhi in Banaskantha #GujaratElection2017 pic.twitter.com/VUF9EN2dAI
— ANI (@ANI) December 11, 2017
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
13वां सवाल:
कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार
किया लोकपाल क्यों दरकिनार?GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार
मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरारलम्बी है लिस्ट
और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार
किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 11, 2017
चुनावी प्रचार शुरू होते ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी ने सवाल पूछना शुरू किया थी उसी कड़ी में यह राहुल का 13वां सवाल था. बता दें कि एक ट्वीट में उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की थी कि पीएम उनके सवालों के जवाब नहीं देते. 182 में से 92 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही बढ़त बनाने का दावा भी किया है. 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है जिसके चलते पार्टियां वोटरों को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. पीएम मोदी व राहुल गांधी गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तानी दावत पर कांग्रेस ने मोदी से पूछा- क्या दावत के लिए भी सरकार से इजाजत लेनी होगी
BJP मंत्री की सभा में पाटीदार महिलाओं का थाली-बेलन लेकर हंगामा, सभा छोड़कर भागे पुरुषोत्तम रुपाला