अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं जिसे जीतने की कोशिश में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप और चुनाव में जीत के दावे सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां साथ आ जाएं तो बीजेपी क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी वाराणसी सीट नहीं बचा पाएंगे. और क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष पढ़िए इस खबर में...
बेंगलुरुः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. बेंगलुरु में रविवार को कहा कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां यानी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी साथ आती हैं तो 2019 में बीजेपी की जीत तो भूल जाइए, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वाराणसी सीट भी गंवा सकते हैं.
देश भर में दलितों के हाल पर जब उनसे सवाल किया गया यतो उन्होंने कहा कि “सच कहूँ तो, मुझे नहीं लगता कि भाजपा अगले चुनाव जीत सकती है, इसलिए 2019 में हम सत्ता में वापस आ जाएंगे. क्योंकि दो बुनियादी चीजें हैं, जब विपक्षी एकता एक निश्चित स्तर से ऊपर होती है, चुनाव जीतना असंभव हो जाता है और इस बार विपक्षी एकता एक स्तर तक पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश, बिहार और द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा विपक्षी एकता प्रयासों की बात करते हुए गांधी ने पूछा, बीजेपी कहां सीट जीतने जा रही है? और रही बात राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और पंजाब की तो यहां भी हम ही जीतेंगे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग इस बार ऐसा पतन देखेंगे जो उन्होंने कई सालों में नहीं देखा होगा.
यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- नरेंद्र मोदी का विकल्प बनने को तैयार हैं राहुल गांधी