Advertisement

क्या हुआ जब मिले राहुल गांधी और पीएम मोदी…

New Delhi: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में NDA प्रत्याशी ओम बिड़ला ने I.N.D.I.A प्रत्याशी के. सुरेश को हराकर अध्यक्ष की कुर्सी हासिल कर ली है. लोकसभा के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने ओम बिड़ला, जब अध्यक्ष के सिंहासन की ओर जाने के लिए उठे, तब उन्हें पीएम मोदी और विपक्ष के नेता […]

Advertisement
क्या हुआ जब मिले राहुल गांधी और पीएम मोदी…
  • June 26, 2024 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago
New Delhi: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में NDA प्रत्याशी ओम बिड़ला ने I.N.D.I.A प्रत्याशी के. सुरेश को हराकर अध्यक्ष की कुर्सी हासिल कर ली है. लोकसभा के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने ओम बिड़ला, जब अध्यक्ष के सिंहासन की ओर जाने के लिए उठे, तब उन्हें पीएम मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी सिंहासन तक छोड़ने के लिए आगे आए. 

मोदी-राहुल ने मिलाया हाथ

दरअसल जब लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भार्तृहरि महताब ने लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम बिड़ला को स्पीकर की कुर्सी पर बैठने के लिए आमंत्रित किया तब उन्हें कुर्सी तक छोड़ने के लिए पीएम मोदी पहले ओम बिड़ला के पास पहुंचे, और हाथ मिलाया. इसके बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी आगे आते हैं. पीएम मोदी राहुल की ओर इशारा कर ओम बिड़ला से हाथ मिलाने को कहते हैं. इसके बाद राहुल गांधी पहले ओम बिड़ला से हाथ मिलाते हैं और फिर नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हैं. इस वक्त दोनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कान होती है. पूरे सदन में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच राहुल-मोदी नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उनकी कुर्सी तक छोड़ने जाते है. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू भी साथ दिखते हैं.

तालियों से गूंजा संसद

बता दें कि जब राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब एक दूसरे से हाथ मिलाया. तब पूरा सदन खड़े होकर दोनों नेताओं का अभिनंदन कर रहा था. ऐसे दृश्य राजनीति में कम ही देखने को मिलते हैं जहां दो अलग-अलग विचारधाराएं मिलती हैं तो दृश्य बेहद मार्मिक हो जाता है. आखिरी बार दोनों नेता साल 20 जुलाई 2019 को एक-दूसरे से मिले थे. जब राहुल गांधी लोकसभा में स्पीच देते-देते अचानक पीएम मोदी की तरफ बढ़ गए थे और पीएम मोदी को राहुल ने गले गला लिया था. 
Advertisement