Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘धार्मिक नेता नहीं ठग हैं सीएम योगी… ‘ राहुल गांधी का मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप

‘धार्मिक नेता नहीं ठग हैं सीएम योगी… ‘ राहुल गांधी का मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप

लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा के खिलाफ तीखे बोल बोले हैं और कई आरोप लगाए हैं. इस बार राहुल गाँधी ने बीजेपी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. राहुल का आरोप दरअसल सोमवार (6 फरवरी) को राहुल गाँधी कांग्रेस की पदयात्रा ‘भारत जोड़ो […]

Advertisement
  • February 7, 2023 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा के खिलाफ तीखे बोल बोले हैं और कई आरोप लगाए हैं. इस बार राहुल गाँधी ने बीजेपी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.

राहुल का आरोप

दरअसल सोमवार (6 फरवरी) को राहुल गाँधी कांग्रेस की पदयात्रा ‘भारत जोड़ो अभियान’ से जुड़े एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि ‘ बीजेपी देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है. मुख्यमंत्री योगी को अगर हिंदू धर्म समझ में आता तो वह जैसा कर रहे हैं वैसा नहीं कर रहे होते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं…. वह कोई धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं.’’

सभी धर्मों को समझता हूं- राहुल

जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में मौजूद महिला ने उनसे सवाल किया था कि यूपी में जो ‘धर्म की आंधी’ चल रही है, इस स्थिति पर कांग्रेस क्या करेगी? इसी सवाल के जवाब में राहुल गाँधी ने भाजपा और सीएम योगी पर ये आरोप लगाए हैं. उन्होंने आगे कहा, उत्तर प्रदेश में जो धर्म की आंधी है यह धर्म नहीं है. इसके जवाब में राहुल गांधी आगे कहते हैं, ‘‘आपने कहा कि. . मैंने इस्लाम और ईसाई धर्म के बारे में पढ़ा है, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है और बौद्ध को भी पढ़ा है. हिंदू धर्म को तो मैं पहले ही समझता हूं. कोई धर्म नफरत फैलाने की बात नहीं कहता.’’ आगे राहुल कहते हैं कि भाजपा जो कर रही है वह धर्म नहीं अधर्म है.’

अपनी बात को जारी रखते हुए राहुल ने आगे कहा, जैसे ही व्यक्ति तपस्या करना बंद कर देता है तो उसके लिए भ्रम पैदा हो जाता है. कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, दूसरी ओर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसके विपरीत हैं. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने आगे कहा कि यह पार्टी का छोटा और पहला कदम है. आगे इस तरह के और भी प्रयास किए जाएंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी की जा रही है. इस विवाद के बाद से प्रदेश में लगातार बयानबाजी हो रही है.

 

Advertisement