Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अविश्वास प्रस्ताव: राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं, भागीदार हैं, पढ़िए भाषण की 20 बड़ी बातें

अविश्वास प्रस्ताव: राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं, भागीदार हैं, पढ़िए भाषण की 20 बड़ी बातें

Rahul Gandhi 20 Big Points on No Confidence Motion : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर राफेल डील, बेरोजगारी, आदिवासियों, दलितों, महिलाओं और किसानों जैसे कई विषयों पर निशाना साधा. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हो रही बहस में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को एक तरफ कोसा तो एक तरफ राहुल गांधी को गले लगाया. जानिए राहुल गांधी के भाषण के 20 बड़ी व प्रमुख बातें.

Advertisement
Rahul Gandhi 20 Big Points on No Confidence Motion
  • July 20, 2018 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीब सवा चार साल में पहली बार अग्निपरीक्षा है. संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रही है जिसके बाद वोटिंग होनी है. अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस और टीडीएस समेत कई दल साथ हैं तो वहीं एनडीए के साथ अकाली दल, अपना दल, जेडीयू समेत कई दल समर्थन में हैं. वहीं शिवसेना ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगी. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष ने बीजेपी व मौजूदा मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल घोटाले, विदेश नीति, किसानों, रोजगार आदि मुद्दों पर घेरा.

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के जरिए राहुल गांधी ने बीजेपी व पीएम मोदी सरकार पर किया हमला, 10 बड़ी बातें

1. राहुल गांधी ने कहा कि हर व्यक्ति के अकाउंट में 15 लाख रुपये आएंगे. बीजेपी जुमले वाली सरकार है. बीजेपी सरकार का जुमला नंबर 2 था कि वह दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देंगे. मेरे पास आंकड़े हैं. साल 2016-17 में पूरे भारत में चार लाख युवाओं को रोजगार मिला.

2. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बेरोजगारी पर घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं रोजगार की बाते करते हैं. वह कभी कहते हैं पकौड़े लगाओ और दुकान खोलो.

3. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी ( एक कर नीति) कांग्रेस पार्टी लाई. उस दौरान बीजेपी और गुजरात तत्काल मुख्यमंत्री ने इसका विरोध किया था.

4. मोदी सरकार द्वारा लाए गए जीएसटी को जटिल बनाया इस प्रणाली से छोटे व मझोले कारोबार को खासा परेशान झेलने पड़ रही है. मोदी सरकार ने जीएसटी को कठिन बनाया है: राहुल गांधी

5. राहुल गांधी ने कहा कि जो गरीबों के दिल में है वो प्रधानमंत्री के दिलों में नहीं पहुंचता है. गरीब लोग कई मुश्किलों के बाद पैसा कमाते हैं और पीएम उनसे पैसा छीन लेते हैं.

6. राहुल गांधी ने तीखा निशाना साधते हुए कहा कि जियो के इश्तिहार पर पीएम का फोटो आता है. बड़े बडे कारोबार के दिल में पीएम मोदी बसते हैं. नरेंद्र मोदी के दिल में गरीबों और कमजोरों के लिए दिल में थोड़ी सी भी जगह नहीं है. पीएम मोदी वाली सूट बूट सरकार है.

7. राफेल डील घोटाला: राहुल गांधी ने पीएम मोदी व एनडीए सरकार को राफेल डील पर जबरदस्त घेरा जिसके बाद सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ.

8. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल हवाई जहाज हमारी यूपीए की डील में 520 करोड़ रुपये का था. लेकिन ऐसा जादू हुआ कि एक हवाई जहाज का दाम डबल ट्रिपल होकर 16000 करोड़ रुपये हो गया.

9. राहुल गांधी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी के दवाब में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश से झूठ बोला.

10. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने कहा कि भारत और रूस के बीच राफेल समझौता है वह गोपनीय डील है. लेकिन मैं जब स्वयं फ्रांस राष्ट्रपति से मिला. फ्रांस के राष्ट्रपति ने खुद कहा कि भारत और रूस के बीच कोई सिक्रेट डील नहीं हुई है.

11. राहुल गांधी ने कहा कि ‘सभी समझ रहे हैं पीएम मोदी के रिश्ते कारोबारियों के साथ कैसे हैं. इसी सरकार ने राफेल कॉन्ट्रेक के दौरान करोड़ो रुपये का घोटाला किया. पीएम सच्चे नहीं है.

12. राहुल गांधी ने अपने भाषण में आगे कहा कि पूरे देश ने देखा है कि पीएम मोदी ने मेरे भाषण के बीच मुझ से एक बार भी आंख से आंख नहीं मिलाई. इसीलिए वह कभी इधर कभी उधर देख रहे थे.

13. विदेश नीति- पीएम मोदी चीन में जाकर बिना एजेंडा के बातचीत करते हैं. हमारे सैनिकों ने शक्ति दिखाई और वो चाइना के सामने खड़े रहे लेकिन कुछ दिन बाद पीएम चाइना जाते हैं और पीएम बिना एजेंडा के बात की. डोकलाम को हम यहां नहीं उठाएंगे. सैनिकों को पीएम ने धोखा दिया.

14. किसान कहता है प्रधानमंत्री जी आपने ढाई लाख करोड़ रुपये सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ किया. किसान पीएम मोदी के आगे हाथ जोड़कर विनती करते हैं. लेकिन वित्त मंत्री ने साफ मना कर दिया कि किसानों का कर्जा इसीलिए माफ नहीं होगा क्योंकि तुम सूटबूट नहीं पहनते.

15. राहुल गांधी ने कहा कि गरीब व्यक्ति मोटर साइकिल चलाता है तो पीएम मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिये. एनडीए सरकार ने उस समय देश में पेट्रोल के रेट बढ़ाए जब पूरे विश्व में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रखे हैं.

16. जयंत सिन्हा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार और लोग मारे जा रहे हैं इस पर पीएम मोदी ने एक शब्द नहीं बोला. वहीं जंयत सिन्हा ऐसे आरोपियों को माला पहनाते हैं.

17. राहुल गांधी ने भाषण देते हुए बोले कि बीजेपी के नेताओं ने ही अभी मुझे बाहर बोला कि आप बहुत अच्छा बोले.

18. मैं बीजेपी, आरएसएस का अभारी हूं जिन्होंने मुझे कांग्रेसी और हिंदुस्तानी होने का मतलब समझाया. मेरे दिल में मोदी जी के लिए प्यार हैं. मै जानता हूं. पीएम मोदी मुझसे नफरत करते हैं.

19. राहुल गांधी ने अपना भाषण पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया.

20. राहुल गांधी ने अपना भाषण पूरा करने के बाद सदन में अपनी जगह बैठे. जहां वह कुछ आपसी संवाद करते नजर आए. राहुल गांधी पीछे बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया को आंख मारते नजर आए.

राहुल गांधी की गांधीगिरी, बेइज्जती कर पीएम मोदी को दी जादू की झप्पी

Rahul Gandhi hugs PM Modi video: मोदी सरकार को कोसकर पीएम मोदी से गले मिले राहुल गांधी

Rahul Gandhi hugs Narendra Modi LIVE Updates Watch Video and reactions: राहुल गांधी ने पीएम को लगाया गले, लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ यूं लिए कांग्रेस अध्यक्ष के मजे

Tags

Advertisement