नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय पार्टी को फिर से स्थापित करने में लगे हैं. इस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया से उनकी मुलाकात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, दरअसल सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की पादरी के साथ मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
असल में वायरल हो रहे वीडियो में जॉर्ज पोन्नैया राहुल गांधी के सामने ये कहते नजर आ रहे हैं कि जीसस ही असली भगवान हैं. अब इस वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है, इस संबंध में भाजपा की ओर से शहजाद पूनावाला और अमित मालवीय ने वार किया है तो वहीं कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश ने पलटवार किया है.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी जॉर्ज पोन्नैया से मिले थे जो ये कहते हैं कि जीसस ही असली भगवान हैं, वहीं भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस आदमी को पहले भी हिंदुओं से नफरत के कारण गिरफ्तार किया जा चुका है. तब उसने (जॉर्ज पोन्नैया) ये भी कहा था कि जूते पहनता हूं जिससे भारत माता की अशुद्धता हमें दूषित न कर सके, उन्होंने कहा कि भारत तोड़ो के प्रतीक के साथ कैसा भारत जोड़ो?
भाजपा के इस वार पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने वीडियो के ऑडियो से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के डर से ये सारी शरारत कर रही है, जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा की हेट फैक्ट्री का ट्वीट राउंड चल रहा है. ऑडियो में जो कुछ भी है, असल में ऐसा कुछ कहा ही नहीं गया है.
जॉर्ज पोन्नैया के विवादित बयान पर पवन खेड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. खेड़ा ने कहा कि प्राचीन संस्कृति में संवाद का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है और सनातनी परंपरा में संवाद की जो भूमिका रही है, आदि शंकराचार्य के वक्त से जो भूमिका रही है उसी वजह से हमारी जो सभ्यता है, हमारी संस्कृति है उसे समृद्धि मिली है. यह बात भारतीय जनता पार्टी और संघ (जो खुद को हिंदू धर्म का ठेकेदार बनाकर चल रहा है) उन्हें समझनी चाहिए. पहले हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अध्ययन करना चाहिए और फिर आकर इस तरह की निम्न स्तर की बातें करने चाहिए, इसलिए आप पहले अध्ययन करके आइए.
विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री
Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…