#MeToo Accused Suhel Seth Dassault Connection: लेखक और सलाहकार सुहेल सेठ पर मीटू कैंपेन के तहत अब तक 6 महिलाएं यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. अब सुहेल सेठ के राफेल एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन से कनेक्शन होने की बात सामने आई है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
नई दिल्लीः #MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे सुहेल सेठ के साथ टाटा संस कंपनी ने अपना करार खत्म कर दिया है. वह कंपनी में सलाहकार पद पर थे. अब उन्हें लेकर एक और खुलासा हुआ है. सुहेल सेठ के राफेल विमान बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन के साथ कनेक्शन सामने आए हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, 2011 में जब तत्कालीन यूपीए सरकार ने 126 राफेल एयरक्राफ्ट के लिए दसॉल्ट एविएशन को चुना था, तभी दसॉल्ट ने अपनी ब्रांडिंग के लिए सुहेल सेठ के साथ 4 साल का करार किया था. सोशल मीडिया पर लोग सुहेल सेठ पर ‘मी टू’ के तहत लगे आरोपों और दसॉल्ट एविएशन के लिंक को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
दसॉल्ट ने भारत में ब्रांड बिल्डिंग के लिए ‘काउंसलेज इंडिया’ और पब्लिक रिलेशन के लिए फर्म ‘ओलिग्वी पीआर’ को हायर किया था. भारत की बड़ी कंसल्टेंसी कंपनी ‘काउंसलेज इंडिया’ के मैनेजिंग पार्टनर रहे सुहेल सेठ ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उन्होंने 2011 से 2015 तक दसॉल्ट एविएशन के लिए ब्रांडिंग का काम किया था. ‘काउंसलेज इंडिया’ का प्रमुख होने की वजह से दसॉल्ट ने उन्हें कंपनी की ब्रांडिंग का काम सौंपा था. उन्हें 12 लाख रुपये महीना यानी 1.4 करोड़ रुपये सालाना सैलरी दी जाती थी.
राफेल डील को लेकर देश में मचे सियासी घमासान पर उन्होंने कहा कि उनका इस डील से कोई वास्ता नहीं रहा है. सुहेल सेठ ने साफ किया कि दसॉल्ट के साथ उनके करार के तहत उनका काम राफेल विमानों की बिक्री के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री के साथ एयरक्राफ्ट की कीमतों और डिजाइन के लिए मोल-भाव करना नहीं था. सुहेल सेठ ने कहा, ‘राफेल डील में मेरा कोई रोल नहीं था. मैं कंपनी की ब्रांडिंग पर ही फोकस करता था. मैं दसॉल्ट एविएशन के लिए विमानों की खरीद-बिक्री का काम नहीं करता था. मैंने कंपनी से जो कुछ कमाया वह दसॉल्ट ने मुझे चेक के जरिए दिया. मैंने जो टैक्स भरा उसमें इसकी सारी जानकारी है.’
https://twitter.com/abhaychawla13/status/1057210299663740928
So #SuhelSeth was consulting both #Adani & #Dassault. Any other #Mitron company for the #Bhakt? https://t.co/IkYiOUHd9C
— Friends of Congress (@friendscongress) October 30, 2018
https://twitter.com/andzalak/status/1057102284834947072
https://twitter.com/ASHIKismyname/status/1056919938131099649
https://twitter.com/shediramanathan/status/1057141003704922112
A: What are you dressing up as for #halloween?
B: #SajidKhan. No, #SuhelSeth. Wait, #mjakbar! Uff, I'm spoilt for choice.#MeToo #TimesUp— Rajesh Ahuja (@ManShunNot) October 30, 2018
सुहेल सेठ के दसॉल्ट एविएशन के साथ कनेक्शन पर एक बार फिर उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. सिविलाइजेशन हह नाम से ट्विटर हैंडल चला रहे शख्स ने लिखा, ‘सुहेल सेठ कहा है. #MeToo.’ ज़लक भावसार लिखते हैं, मुझे लगता है कि सुहेल सेठ इसलिए बेहतर पहचाने जाने चाहिए कि वह अपने ब्रांड को अच्छे से सुरक्षित रखते हैं. अच्छे लोगों को साथ लेना, क्या यह सही तरीका नहीं है. ट्विटर पर उन्हें #MeToo के तहत यौन उत्पीड़न के आरोपों और टाटा संस से बाहर किए जाने को लेकर भी ट्वीट किए जा रहे हैं.