देहरादून, पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ (Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony) ली. पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. वे लगातार दूसरी बार उत्तराखंड में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले दूसरे नेता हैं. देवभूमि के परेड ग्राउंड में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए.
पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony) के साथ देवभूमि में आठ मंत्रियों ने शपथ ली है. इसमें चंदन राम दास, रितू खंडूरी (स्पीकर), सतपाल महाराज, सुवोध यूनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी, विनोद कंडारी, सौरभ बहुगुणा, धनसिंह रावत के नाम शामिल हैं, ये सभी लोग धामी मंत्रिमंडल के सदस्य होंगे.
बता दें पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेता देवभूमि के परेड ग्राउंड पहुंचे हैं.
गौरतलब है, अब पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी के बाद सभी की नज़रें योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी पर टिकी है, जो 25 मार्च को होने वाला है. भाजपा ने एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताया है, विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी भाजपा ने धामी को मुख्यमंत्री बनाया है.
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…