Punjab Exit Polls 2022: अपनी ही सीट पर कैसे घिर गए सिद्धू?

Punjab Exit Polls 2022: चंडीगढ़, पंजाब विधानसभा में बीते 20 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया की जा चुकी है, अब सबकी नज़र 10 मार्च पर टिकी है जब सभी दिग्गज राजनीतिक दलों और चेहरों की किस्मत का पिटारा खुल जाएगा. इससे पहले बीते दिन, तमाम राज्यों के एग्जिट पोल सामने आए हैं, पोल्स ऑफ़ द […]

Advertisement
Punjab Exit Polls 2022: अपनी ही सीट पर कैसे घिर गए सिद्धू?

Aanchal Pandey

  • March 8, 2022 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Punjab Exit Polls 2022:

चंडीगढ़, पंजाब विधानसभा में बीते 20 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया की जा चुकी है, अब सबकी नज़र 10 मार्च पर टिकी है जब सभी दिग्गज राजनीतिक दलों और चेहरों की किस्मत का पिटारा खुल जाएगा. इससे पहले बीते दिन, तमाम राज्यों के एग्जिट पोल सामने आए हैं, पोल्स ऑफ़ द पोल की मानें तो, पंजाब में इस बार बहुमत से भी ज्यादा सीटों के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नज़र आ रही है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 22 सीटों पर ही सिमट रही है. लेकिन, अब सवाल ये उठता है कि एग्जिट पोल (Punjab Exit Polls 2022) में नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी का अपनी सीट पर क्या हाल है, क्या वहां भी झाड़ू ने सबका सफाया कर दिया या चन्नी और सिद्धू ने अपनी सीट बचा ली है.

क्या कैप्टन के आउट होने पर हुआ पार्टी को नुकसान

एग्जिट पोल की मानें तो, पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बड़ा उलटफेर कर रही है और 70 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है. इससे पहले 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 20 सीट से ही संतोष करना पड़ा था. एग्जिट पोल पर अगर यकीन करें तो कांग्रेस इस बार 22 सीटें जीत रही है, जबकि 2017 में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं. हालांकि उस वक्त कांग्रेस का चेहरा कैप्टन अमरिंदर सिंह थे, लेकिन इस बार कांग्रेस से कैप्टन आउट हो चुके हैं, और वो गठबंधन में लड़ रहे हैं.

सिद्धू ने हारी अपनी बाजी

वहीं, खबरें ये भी हैं कि अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे नवजोत सिंह सिद्धू अपनी सीट हार रहे हैं. सर्वे के मुताबिक, इस सीट पर न तो सिद्धू को जीत मिल रही है और न ही अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया, बल्कि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीवन जीत कौर जीत हासिल करती नज़र आ रही है.

अब असल नतीजे क्या होंगे ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा.

 

यह भी पढ़ें:

Advertisement