तरुणी गांधी Punjab Elections 2022: चंडीगढ़, Punjab Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज पंजाबियों से एक भावनात्मक अपील करते हुए, बीजेपी और नरेंद्र मोदी को उनकी सेवा करने का एक अवसर देने की अपील की है। यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा […]
चंडीगढ़, Punjab Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज पंजाबियों से एक भावनात्मक अपील करते हुए, बीजेपी और नरेंद्र मोदी को उनकी सेवा करने का एक अवसर देने की अपील की है। यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि यह आपकी सेवा करने का एक जरिया है।
जे.पी. नड्डा यहां पार्टी के उम्मीदवार इकबाल सिंह लालपुरा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने बलाचौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, बलाचौर से अशोक भट्ट, बंगा से मोहन लाल बंगा और नवांशहर से पूनम मानिक अरोड़ा के लिए वोट मांगे।उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों द्वारा परखी हुई पार्टी है, जिसने केंद्र और उत्तर प्रदेश, हिमाचल व हरियाणा जैसे राज्यों में साफ सुथरा शासन दिया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब और सिखों के प्रति विशेष लगाव है। उन्हें लोगों से मोदी जी को एक मौका देने की अपील की।
भाजपा राष्ट्रीय प्रधान ने कहा कि मोदी ने श्री करतारपुर साहिब का मार्ग खुलवाया, जो सिखों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग थी उन्होंने कहा कि मोदी ने ही 1984 के सिख विरोधी दंगों के गुनहगारों को सजा दिलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ना सिर्फ गुनाहगारों का बचाव कर रही थी, बल्कि दंगों को जायज भी ठहरा रही थी। इनके नेता कहते थे, जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है। अब दंगों के गुणाकार तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं।
जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 26 दिसंबर को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों छोटे साहबजादों के शहीदी दिवस को हर साल साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के महान बलिदान की याद में वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही व्यक्तिगत तौर पर श्री दरबार साहिब को फॉरेन कंट्रीब्यूशन रजिस्ट्रेशन एक्ट (एफसीआरए) के तहत रजिस्टर करवाया जिससे विदेशों में रहने वाले करोड़ों श्रद्धालु सीधा श्री हरमंदिर साहिब को डोनेट कर सकेंगे। इसके अलावा, लंगर में इस्तेमाल होने वाली चीजों को भी जीएसटी से छूट दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शांति और भाईचारे के लिए काम करेगी। जबकि कांग्रेस ने हमेशा से बांटने की सियासत की है और राज्य को आतंकवाद की आग में धकेला है। भाजपा सरकार के किसी क्षेत्र में योगदान को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपए की सहायता दी गई है। इस स्कीम के तहत हर महीने किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए।
जे.पी. नड्डा ने कहा कि रोजगार पैदा करने के लिए राज्य को विकास की जरूरत है। उन्होंने अंतर करते हुए कहा कि यदि हरियाणा निवेश ला सकता है और नौकरियां दे सकता है, तो क्यों पंजाब नहीं। इसका सिर्फ यही कारण है कि यहां के शासकों की इच्छा लोगों की सेवा करना नहीं है।
उन्हें जिक्र किया कि किस प्रकार राज्य के युवाओं को शासकों की अनदेखी के चलते नशों में धकेला गया है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा करते हैं। पंजाब को हमेशा से अपनी बहादुरी के लिए जाना गया है और इसके लिए ही पहचाना जाना चाहिए।
नड्डा ने आम आदमी पार्टी की ओर से इमानदार सरकार देने संबंधी दावों पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि इनके अपने नेता खुलासा कर रहे हैं कि किस प्रकार पार्टी ने टिकटें बेची। ये सरकार में नहीं है और कभी आएंगे भी नहीं, लेकिन इन्होंने पहले से ही पैसे देने शुरू कर दिए हैं उन्होंने लोगों को इनके झूठे दावों और प्रोपोगंडे के खिलाफ चेतावनी दी।