Inkhabar logo
Google News
Punjab Elections 2022: जो आतंकी के घर में रहकर सोता है, वह पंजाब को कैसे बचाएगा: राहुल गांधी

Punjab Elections 2022: जो आतंकी के घर में रहकर सोता है, वह पंजाब को कैसे बचाएगा: राहुल गांधी

तरुणी गांधी

Punjab Elections 2022:

चंडीगढ़, Punjab Elections 2022:  राहुल गांधी ने पंजाब की बस्सी पठाना रैली में कहा, ‘आतंकवादियों के घर में जो सो सकता है, वह पंजाब को कैसे बचाएगा। कांग्रेस आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर लेफ्ट, राइट और सेंटर से तीखा हमला कर रही है। ऊपरी बयान में राहुल गांधी का मतलब साल 2017 की उस घटना से था, जब अरविंद केजरीवाल मोगा स्थित खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह के घर में ठहरे हुए पाए गए थे।

उधर, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने एक वीडियो जारी किया जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में बात करते हुए उनके लिए वोट मांग रहे हैं।

अपने आरोपों पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे केजरीवाल- राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने कहा कि कुमार विश्वास का वीडियो देशभर में वायरल हो चुका है। वे आम आदमी पार्टी को शुरु करने वाली कड़ी रहे हैं, लेकिन केजरीवाल अपने आरोपों पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। केजरीवाल जी, हां या ना में बता दें कि कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या झूठ। राहुल ने कहा कि केजरीवाल जवाब नहीं दे रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी के संस्थापक सच कह रहे हैं। ड्रग तस्करी मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के मामले में भी राहुल गांधी ने केजरीवाल को घेरा।

केजरीवाल के ऊपर हमला सिर्फ राहुल गांधी ही ने नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी केजरीवाल पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि इसका खामियाजा बाद में देश को भुगतना पड़ेगा। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक पर राहुल ने कहा कि कोविड के समय मोहल्ला क्लीनिक कहां था। उस समय लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटकते रहे। कांग्रेस ने लोगों की मदद की।

आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता आतंकी के घर में मिल जाएंगे- राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने कहा कि क्या कांग्रेस का कोई नेता आतंकी के घर जा सकता है. कभी नहीं, लेकिन आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता किसी आतंकी के घर में मिल जाएंगे। राहुल ने कहा कि पंजाब के लिए शांति और भाईचारा जरूरी है। पंजाब में शांति भंग हुई तो बढ़ेगी बेरोजगारी, आर्थिक संकट आएगा। प्रदेश में शांति के लिए कांग्रेस की सरकार जरूरी है। जिस दिन यहां शांति भंग होगी, पंजाब ही नहीं पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शांति के लिए कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता शहीद हुए हैं। कांग्रेस शांति भंग नहीं होने देगी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब वह सीएम थे तो उन्होंने उनसे पूछा था कि पंजाब में बिजली के बिल क्यों नहीं कम किए जा सकते हैं। इस पर कैप्टन ने कहा कि बिजली के दाम कम नहीं किए जा सकते, क्योंकि इसके लिए समझौता हो चुका है। जब चन्नी सीएम बने तो हमने उनसे फिर वही बात कही। चन्नी ने तत्काल गरीबों के 1500 करोड़ के बिजली बिल माफ किए और दाम कम किए। चन्नी ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए। राहुल ने कहा कि चन्नी एक गतिशील नेता हैं। पहली बार कोई गरीब पंजाब को आगे ले जाएगा।

 

यह भी पढ़ें:

Uttarpradesh: कुशीनगर में शादी के घर पसरा मातम, कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत

Jammu and Kashmir shook with a Intensity of 3.5 in the Early Morning :सुबह तड़के 3.5 तीव्रता से जम्मू-कश्मीर हिला

Tags

AAPArvind Kejriwalcharanjit singh channicongresselection 2022navjot singh sidhuPunjabpunjab electionPunjab Election 2022Punjab NewsRahul Gandhi
विज्ञापन