Punjab Elections 2022: सीएम पद के ऐलान से पहले सिद्धू ने दिखाए तेवर, कहा- "शीर्ष पर बैठे लोग कमजोर सीएम चाहते हैं."

Punjab Elections 2022:

पंजाब, Punjab Elections 2022: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी आलाकमान पर निशाना साधा है. सीएम पद के ऐलान से पहले सिद्धू के तेवर कुछ बदले-बदले से हैं, इसी क्रम में सिद्धू ने कहा कि “नया पंजाब बनाने के लिए एक स्ट्रांग मुख़्यमंत्री की ज़रूरत है, लेकिन शीर्ष पर बैठे लोग कमजोर सीएम चाहते हैं.” सिद्धू ने अपने इस बयान से पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने की कोशिश की है.

सिद्धू ने सीएम फेस के लिए बनाया दबाव

#WATCH | "If a New Punjab has to be made, it is in the hands of the CM… You have to choose the CM this time. People at the top want a weak CM who can dance to their tunes. Do you want such a CM," said State Congress chief Navjot S Sidhu amid sloganeering by supporters. (03.02) pic.twitter.com/pNfQoMnHjk

— ANI (@ANI) February 4, 2022

अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि नया पंजाब बनाने के लिए एक स्ट्रांग मुख़्यमंत्री की ज़रूरत है, लेकिन शीर्ष पर बैठे लोग कमजोर सीएम चाहते हैं. इसके बाद सिद्धू ने अपने समर्थकों से भी पूछा कि क्या वे एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं. दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू का ये बयान पार्टी आलाकमान पर हमला है. वे अपने बयान और समर्थकों के जरिए सीएम फेस के लिए पार्टी पर दबाव बनाते दिख रहे हैं और राज्य में सीएम फेस के ऐलान से पहले ही उनके तेवर बदले-बदले से हैं.

बता दें यह पहला मौका नहीं है जब सिद्धू ने अपना तेवर दिखाया है और आलाकमान पर दबाव बनाने की कोशिश की है. इससे पहले भी सिद्धू ने ऐसी राजनीति कर कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटवाया था, जिसके बाद वे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने थे, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बन पाए. नए सरकार में कई नियुक्तियों में भी सिद्धू का हस्तक्षेप माना जाता है.

 

यह भी पढ़ें:

Corona update: देश में दम तोड़ता कोरोना लेकिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े

Tags

amrinder singhcharanjit singh channiCongress CM Face in Punjabnavjot singh sidhupunjab election 2022 hindi newsPunjab Election 2022"कांग्रेस सीएम फेसपंजाब चुनाव
विज्ञापन