Punjab Elections 2022: पंजाब, Punjab Elections 2022: कुछ ही दिनों में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अब तक राज्य में अब सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है. सीएम चेहरे के लिए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह बीते दिन पार्टी आलाकमान पर दबाव मनाते नज़र आए थे, लेकिन […]
पंजाब, Punjab Elections 2022: कुछ ही दिनों में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अब तक राज्य में अब सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है. सीएम चेहरे के लिए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह बीते दिन पार्टी आलाकमान पर दबाव मनाते नज़र आए थे, लेकिन अब सिद्धू ने फिर से यु टर्न मार लिया है.
बीते दिन अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा था कि नया पंजाब बनाने के लिए एक स्ट्रांग मुख़्यमंत्री की ज़रूरत है, लेकिन शीर्ष पर बैठे लोग कमजोर सीएम चाहते हैं. दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू का ये बयान पार्टी आलाकमान पर हमला है. वे अपने बयान और समर्थकों के जरिए सीएम फेस के लिए पार्टी पर दबाव बना रहे थे लेकिन अब एक बार फिर से सिद्धू के तेवर बदले-बदले से हैं. उन्होंने अपने इस बयान से यु टर्न मारते हुए कहा कि आलाकमान का जो भी फैसला होगा वे उसे ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार करेंगे, क्योंकि उन्हें पार्टी आलाकमान पर पूरा भरोसा है. उन्होंने आगे कहा कि वे मरते दम तक कांग्रेस पार्टी का साथ देंगे, पंजाब में बदलाव की ज़रूरत है लेकिन बदलाव के लिए कुर्सी मिले ये ज़रूरी नहीं बदलाव के लिए दृष्टि होनी चाहिए.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी को दलित चेहरे के तौर पर प्रस्तुत किए पर कहा कि पंजाब जाति से नहीं, मुद्दों से बदलेगा. पार्टी के पास एक कल्याणकारी दृष्टि है, जिससे पंजाब में बहुत जल्द बदलाव होगा.