Punjab Elections 2022: पंजाब, Punjab Elections 2022: पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है. इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार के लिए फरीदकोट पहुंचे थे, जहाँ प्रचार दौरान धक्का लगने पर वे मंच से गिर गए. इसके घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ा थोड़ा नाराज़ नजर आए और इसीलिए […]
पंजाब, Punjab Elections 2022: पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है. इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार के लिए फरीदकोट पहुंचे थे, जहाँ प्रचार दौरान धक्का लगने पर वे मंच से गिर गए. इसके घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ा थोड़ा नाराज़ नजर आए और इसीलिए उन्होंने हार भी नहीं पहना. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि राजनाथ सिंह बीते कुछ दिनों से पंजाब में हैं, लेकिन वह मंगलवार को पहली बार फरीदकोट आए थे जहाँ वे गिर गए थे.
फरीदकोट में चुनाव प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह जैसे ही मंच पर पहुंचे, उनके समर्थक भी उनके साथ मंच पर आ गए. इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह को सम्मानित करने के लिए वहां बड़ा फूलों का हार तैयार करवाया गया था. हार पहनाकर सम्मानित करने के लिए राजनाथ के समर्थकों ने उनका घेराव कर लिया लेकिन जैसे ही उनके गले में फूलों की माला डालने की कोशिश की गई, उन्हें धक्का लग गया और वह नीचे गिर पड़े.
बता दें मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पीछे सोफा रखा था, जिसके चलते मंच पर गिरने से उन्हें चोट नहीं लगी, लेकिन इस घटना के बाद उनके चेहरे पर हलकी शिकन देखने को मिली और वे थोड़े नाराज़ नजर आए. सोफे से उठकर उन्होंने तुरंत सभी को मंच से जाने और फूलों की माला भी वहां से ले जाने को कहा, जिसके बाद उन्होंने अपनी चुनावी सभा शुरू की.
गौरतलब है, राजनाथ सिंह गुरुवार को चुनाव प्रचार करने अमृतसर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचकर मत्था भी टेका.