Punjab Elections 2022: पंजाब सर्वे में पलटा गेम, चन्नी ने दी सिद्धू को मात?

Punjab Elections 2022:

पंजाब, Punjab Elections 2022: पंजाब में कांग्रेस ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है, अब सवाल यह उठता है कि राज्य में पार्टी का सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा. खबरें है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को ही सीएम फेस बनाया जा सकता है. दरअसल, मुख्यमंत्री पद का दावेदार चुनने के लिए कांग्रेस ने एक आतंरिक सर्वे किया था, जिसमें चन्नी को आगे बताया जा रहा है.

सुनील जाखड़ को लगा झटका

पंजाब में मुख्यमंत्री पद का दावेदार चुनने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक आतंरिक सर्वे किया था, बताया जा रहा है कि इस सर्वे में चन्नी आगे हैं. दरअसल, खबर है कि इस सर्वे में सिर्फ सिद्धू और चन्नी के ही नाम है, इससे ये तो साफ़ होता है कि पार्टी के पास सिद्धू और चन्नी के अलावा और कोई मुख्यमंत्री के विकल्प के रूप में नहीं है. पार्टी के इस फैसले से दिग्गज नेता सुनील जाखड़ को बड़ा झटका लगा है.

बता दें कि जाखड़ इस समय अपने हाल के बयान के चलते सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. जाखड़ ने बीते दिन कहा था कि जिस समय कैप्टेन ने पार्टी छोड़ी थी उस समय 42 विधायक उनके समर्थन में थे फिर भी पार्टी ने उन्हें उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया. हालांकि, बाद में अपने ही बयान से यु टर्न मारते हुए जाखड़ ने कहा कि वह पंजाब चुनाव 2022 में सीएम पद के दावेदार नहीं हैं और इस पद के लिए चन्नी का ही समर्थन करते हैं.

कांग्रेस में सीएम फेस पर रार

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है, जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. लेकिन अबतक देश की पुरानी कहलाई जाने वाली पार्टी कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री पद का दावेदार तय नहीं कर सकी है. इसपर मुख्यमंत्री चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू कई बार आमने-सामने भी आए हैं. सिद्धू कई मौकों पर कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री दावेदार पर स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए. लेकिन अब रेस में खुद को पिछड़ता देख सिद्धू माता वैष्णोदेवी के दरबार पहुँच गए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

Tags

amrinder singhcharanjit singh channiCongress CM Face in Punjabnavjot singh sidhuPunjab Assembly Elections 2022punjab chunavpunjab election 2022 hindi newsPunjab Election 2022"Punjab Electionspunjab elections 2022कांग्रेस सीएम फेसपंजाब चुनाव
विज्ञापन