चंडीगढ़, पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) के तहत मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, ऐसे में बीते दिन तमाम राज्यों के एग्जिट पोल पेश किए गए, जिसमें पंजाब में कांग्रेस को करारी हार मिल रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस 20 सीटों पर ही सिमटती नज़र आ रही है. ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi ) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बकरी का दूध निकालते हुए नज़र आ रहे हैं.
पंजाब में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022 Results) के नतीजे 10 मार्च को सबके सामने होंगे, पिछले कई हफ्तों से चुनाव प्रचार में जुटे नेता भी अब चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी नतीजों से ठीक पहले कुछ अलग ही करतब करते नज़र आ रहे हैं, दरअसल, चन्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने खुद शेयर किया है. इस वीडियो में चन्नी एक बकरी का दूध निकालते हुए नज़र आ रहे हैं.
चुनाव नतीजों के एक दिन पहले चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के भदौर गांव पहुंचे हैं, जहां उन्होंने गांव के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान चन्नी ने एक बोतल हाथ में ली और खुद उस बोतल में दोनों हाथों से बकरी का दूध निकालने लगे. इस दौरान बकरी का मालिक भी चन्नी की बकरी का दूध निकालने में मदद करता नजर आया. चन्नी ने खुद इस वीडियो को शेयर किया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…