Punjab Election Results चंडीगढ़, पंजाब में मिली करारी शिकस्त (Punjab Election Results) के बाद कांग्रेस में कलह शुरू हो गया है. पंजाब की हार को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. तो इधर सिद्धू ने भी अपने तेवर नहीं बदले हैं, उन्होंने भी खुद […]
चंडीगढ़, पंजाब में मिली करारी शिकस्त (Punjab Election Results) के बाद कांग्रेस में कलह शुरू हो गया है. पंजाब की हार को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. तो इधर सिद्धू ने भी अपने तेवर नहीं बदले हैं, उन्होंने भी खुद पर इलज़ाम लगाए जाने पर इशारों-इशारों में चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसा.
पंजाब में करारी हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने इशारों में चन्नी पर तंज कस्ते कहा कि जो लोग मुझे नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे. सिद्धू ने कहा कि वो सभी मुख्यमंत्री रह चुके लोग अब खुद ही नीचे हो गए हैं और कुएं में गिर गए हैं जो उन्हें निचा दिखाना चाहते थे. साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की जनता को रिवायती राजनीति को छोड़कर एक नई पार्टी को चुनने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि पंजाब की राजनीति हमेशा ही बदलाव की रही है और पंजाब के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने बढ़िया निर्णय लिया.
पंजाब में हार के बाद पंजाब कांग्रेस के तीन पूर्व कैबिनेट मंत्रियों ने सिद्धू को “बेलगाम घोड़ा” बताया है. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने कांग्रेस का पॉलिटिकली खून कर दिया है और कांग्रेस को बर्बाद कर दिया है. आगे, कैबिनेट मंत्रियों ने तो यहाँ तक कह दिया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बहुत पहले ही चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पार्टी की सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े करने पर सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए था.
नतीजों की बात करें तो, पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत से भी ज्यादा 92 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 18 सीटें मिली. वहीं, अकाली दल को 03, भाजपा और अन्य के खाते में 02 सीटें आई.