Punjab Election : कांग्रेस MP परनीत कौर ने पार्टी के खिलाफ पति अमरिंदर सिंह के लिए मांगें वोट

Punjab Election  नई दिल्ली, Punjab Election  कांग्रेस सांसद परनीत कौर हमेशा ही अपनी पार्टी के किसी भी तरह के प्रचार के लिए दूरी बनाए रखती हैं. पर पिछले दिनों भाजपा की बैठक में उन्होंने पति अमरिंदर के लिए वोट मांगे. भाजपा की बैठक में शामिल हुईं परनीत पिछले दिनों कांग्रेस सांसद परनीत कौर अपने पति […]

Advertisement
Punjab Election : कांग्रेस MP परनीत कौर ने पार्टी के खिलाफ पति अमरिंदर सिंह के लिए मांगें वोट

Aanchal Pandey

  • February 13, 2022 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Punjab Election 

नई दिल्ली, Punjab Election  कांग्रेस सांसद परनीत कौर हमेशा ही अपनी पार्टी के किसी भी तरह के प्रचार के लिए दूरी बनाए रखती हैं. पर पिछले दिनों भाजपा की बैठक में उन्होंने पति अमरिंदर के लिए वोट मांगे.

भाजपा की बैठक में शामिल हुईं परनीत

पिछले दिनों कांग्रेस सांसद परनीत कौर अपने पति अमरिंदर सिंह के लिए वोट मांगती नज़र आयीं. वह पंजाब के पटियाला में हुई भाजपा की एक बैठक में शामिल हुई. उन्होंने आने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये पति अमरिंदर को वोट देने की अपील की. बताते चलें कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह के साथ हुए अपने विवादों के बाद से कांग्रेस से अलग हो कर खुद की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) बना चुके हैं. जहां कांग्रेस आलाकमान द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री के पद से भी हटा दिया गया था.

राज्य में गठबंधन कर लड़ रहे चुनाव

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में अमरिंदर की पार्टी समेत पीएलसी, भाजपा और शिअद (संयुक्त) का गठबंधन साथ में चुनाव लड़ेगा. जहां अपनी पारंपिक सीट पटियाला (शहरी) से ही अमरिंदर फिर चुनाव लड़ेंगे. इस बार उनके सामने इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विष्णु शर्मा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

मैं अमरिंदर सिंह के परिवार के तौर पर आयीं हूं- परनीत कौर

शनिवार को सरहिंदी गेट पर आयोजित की गयी इस बैठक में परनीत अपने पति अमरिंदर सिंह के लिए वोट मांगती नज़र आयी. उन्होंने सबसे अपील की, ‘मैं यहाँ अमरिंदर सिंह के परिवार के रूप में आयी हूँ. जहाँ उन्होने कहा, मैं अपने परिवार के साथ हूँ, परिवार सबसे ऊपर है.’ बताते चलें, पिछले दिनों पटियाला से कांग्रेस उम्मीदवार विष्णु शर्मा ने परमीत को या तो पार्टी को लेकर प्रचार करने या इस्तीफ़ा देने के लिए कहा था. जहां अब पंजाब में भी पारिवारिक राजनीती भी तेज़ होती दिख रही है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement