Punjab Congress accusses Pakistan: कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने पाकिस्तान पर लगाया बेअदबी का आरोप

Punjab Congress accusses Pakistan: पंजाब. बीते दिनों जिस तरह से पंजाब से एक के बाद एक बेअदबी के चलते हत्या के मामले सामने आए हैं वो वास्तव में निंदनीय है. ऐसे में इस मामले में अब जानकारी सामने आ रही है कि बेअदबी के मामले की साजिश पाकिस्तान ने रची थी. ऐसे में कांग्रेस ने […]

Advertisement
Punjab Congress accusses Pakistan: कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने पाकिस्तान पर लगाया बेअदबी का आरोप

Aanchal Pandey

  • December 21, 2021 10:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Punjab Congress accusses Pakistan:

पंजाब. बीते दिनों जिस तरह से पंजाब से एक के बाद एक बेअदबी के चलते हत्या के मामले सामने आए हैं वो वास्तव में निंदनीय है. ऐसे में इस मामले में अब जानकारी सामने आ रही है कि बेअदबी के मामले की साजिश पाकिस्तान ने रची थी. ऐसे में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस तरह की बेअदबी की साजिश सीमा पर यानि पाकिस्तान ( Punjab Congress accusses Pakistan ) में रची जा रही है.

सीमा पार से रची जा रही साजिश: सुनील जाखड़

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पंजाब की सियासत गर्म है ऐसे में तमाम राजनितिक दल जनता के करीब आने की कोशिश कर रही है. वहीं, इस बीच हुई पंजाब की बेअदबी के चलते हत्या की घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है कि आखिर ये बेअदबी की घटना कैसे हुई और अगर हुई तो इसके पीछे किसका हाथ है. इसी बीच अब पंजाब कांग्रेस ने पाकिस्तान पर गुरु ग्रन्थ से बेअदबी करवाने का आरोप लगाया है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील झाखड़ के अनुसार देश के पंजाब राज्य में हुई इस तरह की बेअदबी के पीछे पाकिस्तान की नापाक साजिश है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने की थी फांसी की मांग

बीते शनिवार और रविवार पहले गोल्डन टेम्पल और फिर कपूरथला के निजामपुर के गुरूद्वारे की घटना के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पवित्र ग्रंथों के साथ बेअदबी करने वाले आरोपियों के लिए फांसी की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि बेअदबी गीता कुरान या फिर गुरु ग्रन्थ किसी के भी साथ हो, बेअदबी करने वालों को फांसी पर लटका देना चाहिए. इस तरह के आरोपियों के लिए यही सजा सही है. इसके बाद अब कांग्रेस ने बेअदबी की साजिश को पाकिस्तान की नापाक हरकत बताया है.

 

यह भी पढ़ें:

Omicron Alert: केंद्र ने राज्यों से कहा डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है ओमिक्रान, वॉर रूम बनायें, नाइट कर्फ्यू लगाएं

PM’s Visit to Prayagraj Dedicated to Women Power 16 लाख महिलाओं को देंगे 1,000 करोड़ रुपये की सौगात

 

Advertisement