Punjab CM Bhagwant Mann चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने (Punjab CM Bhagwant Mann) बुधवार को शिक्षा क्षेत्र के लिए दो बड़े फैसले लिये हैं, पहला उन्होंने निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगा दी है. यानी इस सत्र में होने वाले एडमिशन में निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं होगी. […]
चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने (Punjab CM Bhagwant Mann) बुधवार को शिक्षा क्षेत्र के लिए दो बड़े फैसले लिये हैं, पहला उन्होंने निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगा दी है. यानी इस सत्र में होने वाले एडमिशन में निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही दूसरा बड़ा फैसला ये लिया है कि कोई भी स्कूल किसी खास दुकान से बुक और ड्रेस खरीदने के लिए छात्रों को बाध्य नहीं करेगा. बच्चे के माता-पिता अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं से भी कॉपी-किताबें व ड्रेस खरीद सकेंगे.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को एक और बड़ा एक्शन लिया था, उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी डोर टू डोर राशन डिलीवरी का ऐलान किया था. यानी अब पंजाब सरकार भी घर-घर में राशन की डिलीवरी कराएगी.
भगवंत मान ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा था कि, सरकार ने फैसला किया है कि राशन की घर घर डिलीवरी करवाई जाएगी. हालांकि, यह योजना एक विकल्प के तौर पर रहेगी. सबसे पहले हमारे अफसर फोन करके डिलीवरी का समय पूछेंगे, और फिर आपके बताए गए समय पर ही राशन की डिलीवरी करवाई जाएगी.
सत्ता संभालने के बाद से भगवंत मान ने एक के बाद एक फैसले लेकर सभी को चौका दिया. बीते शुक्रवार को भगवंत मान ने विधायकों की पेंशन में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया था, मान के मुताबिक, अब से विधायकों को सिर्फ एक बार ही पेंशन मिलेगी, जबकि अब तक जितनी बार कोई विधायक बनता था, पेंशन की राशि उतनी जुड़ती जाती थी. इतना ही नहीं मान ने विधायक के परिवार को मिलने वाली पेंशन में भी कटौती करने का भी ऐलान किया था, उन्होंने कहा था कि इस कटौती से जो भी राशि बचेगी उसे गरीबों के कल्याण में लगाया जाएगा.