नई दिल्ली. Pulwama Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हुए, जिसके बाद से लोगों के बीच आक्रोश बढ़ता रहा है. वहीं सेना की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का पुलवामा हमले को लेकर बयान सामने आया है. महबूबा मुफ्ती का कहना है कि ऐसे समय में केवल अनपढ़ लोग ही युद्ध के बारे में बात कर सकते हैं. दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं और जब उनके पास बातचीत का विकल्प है, तो मुझे नहीं लगता कि युद्ध का कोई सवाल उठता है.
वहीं महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मैं महबूबा मुफ्ती को केवल इतना ही कहना चाहूंगा, कि वो पाकिस्तान प्रेम करना छोड़ दें. भारत का खाती हैं, भारत का गाएं. आस्तीन का सांप न बनें. महबूबा मुफ्ती के इस बयान की सोशल मीडिया के जरिए लोग तीखी आलोचना कर रहे हैं.
बता दें कि पूरे देश में तमाम दिग्गज हस्तियां और क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दुबई में जारी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को भारत में बैन कर दिया गया है. साथ ही तमाम क्रिकेट मुख्यालयों और क्रिकेट स्टेडियम से पाक क्रिकेटर्स की तस्वीरें हटाईं जा रही हैं. इस बीच महबूबा मुफ्ती के इस बयान ने सोशल मीडिया पर नई बहस को छेड़ दिया है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…