Pulwama Attack: पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सेना की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन में शहीद हुए मेरठ के सिपाही अजय कुमार का अंतिम संस्कार उनके ढाई साल के बेटे ने रोते हुए किया. जिसके दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
नई दिल्ली. Pulwama Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हुए. इस हमले के बाद बाद भारतीय सेना की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन में शहीद हुए मेरठ के
जवान अजय कुमार के अंतिम संस्कार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. आतंकी हमले के बाद लोगों के अंदर की आग लगातार बढ़ती जा रही है. लोग सोशल मीडिया पर जरिए अपना विरोध जता रहे हैं.
पतला स्थित चौधरी चरण सिंह जनता इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शहीद सिपाही अजय कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जिस बात ने सबसे अधिक लोगों को भावुक किया वो यह रही कि उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके ढाई वर्ष के मासूम बेटे आरव चौधरी ने दी. पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देते वक्त नन्हा आरव रोते नजर आया. ये दृश्य देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई.
जवान सिपाही अजय कुमार 14 फरवरी को पुलवामा में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों की आत्मघाती हमले के बाद आतंकवादियों की तलाश कर रही टीम का हिस्सा थे.सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को भी मार गिराया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में अहम भूमिका निभाने वाले आतंकी संगठन के एक शीर्ष कमांडर को भी मार गिराया गया.
Pakistani Murdered Jaipur Central Jail: जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद पाकिस्तान के एक कैदी की हत्या