Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • प्रोफाइल: दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा कैंडिडेट सीए नारायण दास गुप्ता को अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास और आशुतोष से ज्यादा तवज्जो दी

प्रोफाइल: दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा कैंडिडेट सीए नारायण दास गुप्ता को अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास और आशुतोष से ज्यादा तवज्जो दी

आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा जाने के लिए संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता का नाम तय हुआ है. नारायण दास गुप्ता पेशे से चार्टेड एकाउंटेंट हैं. वह दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. एन डी गुप्ता को जीएसटी का बेहतरीन जानकार माना जाता है.

Advertisement
Profile CA narayan das gupta
  • January 3, 2018 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों को लेकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी  ने नामों का एलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह के अलावा सीए नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीनों नामों का एलान किया. इससे पहले आप सरकार में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी यानी पीएसी की बैठक बुधवार को पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर होनी है.

कौन हैं नारायण दास गुप्ता ? 

नारायण दास गुप्ता को जीएसटी का विशेषज्ञ माना जाता है. इसके अलावा उन्होंने बिजनेस और अकाउंटेंसी पर कई किताबें भी लिखी हैं. एन डी गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं. कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा में एन डी गुप्ता जीएसटी पर बीजेपी को घेरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

एन डी गुप्ता के बेटे नवीन गुप्ता भी सीए हैं. चार्टेड एकाउंटेंट के क्षेत्र में नवीन का 16 साल का अनुभव है. सबसे अहम बात ये है कि भारत सरकार से भी उनके अच्छे संबंध हैं.  वे सरकार की कई कमेटियों के सदस्य भी रह चुके हैं. कॉरपोरेट मंत्रालय से लेकर वित्त मंत्रालय में कई कमेटी के सदस्य के रूप में उन्हें काम करने का अनुभव है. इसके अलावा संसदीय समिति में भी वो रहे हैं यानी उन्हें संसद के कामकाज का अनुभव भी है. 

बता दें कि आप पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास पहले ही राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए अपनी इच्छा व्यक्त कर चुके हैं. जिसके बाद से ही पार्टी में तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है. इसी बीच गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल भी इसमें कूंद पड़े. हार्दिक ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कुमार विश्वास के उम्मीदवारी का समर्थन कर दिया. हार्दिक ने अपने ट्वीट में कहा कि पता नहीं किसको उनके कद से पार्टी में असुरक्षा है कि पार्टी और मौके दोनों को खत्म करने में तुले हैं. इसके साथ-साथ हार्दिक ने कहा कि संसद में अगर कोई एक आदमी फर्जी राष्ट्रवादियों को चुप करा सकता है तो वो कुमार विश्वास हैं. हार्दिक पटेल के ट्वीट के बाद से आप में खलबली मच गई.

 दिल्ली में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी है. केवल दो दिन ही बचे हुए इसके बाद भी आम आदमी पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. ऐसे में आज काफी हद तक संभावना है कि केजरीवाल के घर पर रखी गई पार्टी के विधायकों की इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फैसला हो जाएगा.

आम आदमी पार्टी को लग सकता है तगड़ा झटका, कुमार विश्वास कर सकते हैं बड़ा ऐलान

कुमार विश्वास के बगावत की आशंका के बीच अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा कैंडिडेट के लिए आज बुलाई आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक

Tags

Advertisement