Priyanka Gandhi Varanasi Narendra Modi: बनारस में नरेंद्र मोदी से ना लड़ने पर कांग्रेस में बवाल, सैम पित्रोदा- प्रियंका गांधी पीछे हटीं, राजीव शुक्ला- राहुल ने रोका

नई दिल्ली. गुरुवार को कांग्रेस ने घोषणा करते हुए वाराणसी से अपने उम्मीदवार का नाम बता दिया. उन्होंने वाराणसी लोकसभा सीट से अजय राय को उतारा है. इसी के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया जिनमें कहा जा रहा था कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि ऐसा होते ही कांग्रेस में विवाद छिड़ गया है. पार्टी के नेता इस पर अपनी ओर से प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बता रहे हैं कि क्यों प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं. नेताओं की प्रतिक्रिया अलग-अलग हैं. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और राजीव शुक्ला ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी और दोनों ने ही प्रियंका के चुनाव ना लड़ने को लेकर अलग-अलग जवाब दिए.

ये बताते हुए कि प्रियंका गांधी वाराणसी से लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ रहीं हैं सैम पित्रोदा ने कहा, ये गलत है कि राहुल गांधी को उनपर भरोसा नहीं था. ये प्रियंका जी का अपना फैसला था, उनके पास अपनी और भी जिम्मेदारियां हैं. उन्होंने सोचा की एक सीट पर ध्यान देने से अच्छा है कि वो उस काम पर ध्यान दें जो उन्हें सौंपा गया है. तो ये फैसला भी उनका था और उन्होंने ही लिया. सैम पित्रोदा ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि वाराणसी से लोकसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला प्रियंका गांधी का खुद का था.

वहीं सैम प्रत्रोदा के बयान के बाद राजीव शुक्ला ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस बारे में कहा कि, अगर आपको याद हो तो उन्होंने (प्रियंका गांधी) पहले दिन से कहा था कि वो वाराणसी से लड़ना चाहती हैं और ये भी कहा था कि यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का फैसला था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फैसला किया कि पूर्व प्रतियोगी अजय राय जिन्होंने पांच साल तक काम किया था उन्हें ही चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए. प्रियंका गांधी ने हर मंच पर कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष ही चुनाव लड़ने पर फैसला करेंगे.

दोनों नेताओं के बयानों में अंतर से ये तो साफ हो रहा है कि पार्टी में दरार आ रही है. ये भी कहा जा सकता है कि पार्टी दो हिस्सों में बंट रही है. एक हिस्सा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में है और दूसरा हिस्सा पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के पक्ष में है.

Priyanka Gandhi Will not Contest from Varanasi: प्रियंका गांधी नहीं अजय राय होंगे पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार

Narendra Modi BJP Pro Incumbency Wave: बनारस में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- देश में सत्ता समर्थक लहर, प्रधानमंत्री की कुर्सी खानदान के लिए नहीं

Aanchal Pandey

Recent Posts

दिलजीत दोसांझ का आज 41 वां जन्मदिन, जानें इस सिंगर ने कैसे बनाई वर्ल्डवाइड में अपनी पहचान

दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…

11 minutes ago

अक्षय कुमार पर भारी पड़े हिमेश रेशमिया, फैंस बोले- बॉलीवुड का मसीहा

साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…

13 minutes ago

Google Maps पर हुआ बड़ा बदलाव, अब पल भर में पता चेलगा मेट्रो का टाइमटेबल

मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…

36 minutes ago