नई दिल्ली. कांग्रेस ने लोकसभा 2019 चुनाव के लिए एक बड़ा दांव खेलते हुए प्रियंका गांधी को राजनीति में उतार दिया है. पार्टी ने उन्हें कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया और उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंप दिया. कहा जा रहा है प्रियंका फरवरी से अपना कार्यभार संभालेंगी. बता दें कि बहुत समय से प्रियंका गांधी को राजनीति में उतारने की मांग की जा रही थी. हालांकि प्रियंका पार्टी के लिए प्रचार करती थीं लेकिन अब उन्हें आधिकारिक तौर पर पार्टी से जोड़ लिया गया है.
जानें प्रियंका गांधी के बारे में कुछ खास बातें
कांग्रेस की महासचिव नियुक्त हुई प्रियंका का पूरा नाम प्रियंका गांधी वाड्रा है. प्रियंका, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन हैं. वो भारतीय राजनीति के पहले परिवार, नेहरू-गांधी परिवार की बेटी हैं. प्रियंका भले ही भारत की राजनीति में आधिकारिक तौर पर न रही हों लेकिन अकसर प्रियंका गांधी मीडिया में चर्चा का विषय बनी रही. प्रियंका गांधी को उनकी दादी इंदिरा गांधी की छवि भी कहा जाता है. कहा जाता है कि उनके हेयरस्टाइल, कपड़े पहनने के तरीके और बात करने के सलीके में इंदिरा गांधी की छाप है. प्रियंका गांधी राजनीति में उतरी भी नहीं और राजनीति से कभी दूर भी नहीं रहीं.
उन्होंने 16 साल की उम्र में अपना पहला भाषण दिया था. हमेशा ही पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस के आलाकमान से मांग करते रहे की प्रियंका को राजनीति में लाया जाए. यहां तक की 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रियंका को बनारस से चुनाव लड़वाने का भी प्रस्ताव था लेकिन फिर विशेषज्ञों ने सलाह दी की पीएम मोदी के खिलाफ न खड़े हो जिस कारण उन्हें पीछे हटा लिया गया. प्रियंका की निजी जिंदगी भी बेहद दिसचस्प रही. प्रियंका दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में पढ़ी हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी स्कूल से साइकॉलोजी की डिग्री प्राप्त की. हालांकि दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी के साथ 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों की नजर में घर से ही पढ़ाई करती थी. जिस कारण उनकी सामजिक जिंदगी बहुत सिमट गई.
13 साल की उम्र में प्रियंका रॉबर्ट वाड्रा से मिली. प्रियंका ने रॉबर्ट से दोस्ती की. 6 साल की दोस्ती के बाद दोनों ने परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया. गांधी परिवार ने दोनों के रिश्ते का विरोध किया लेकिन प्रियंका की जिद्द के आगे वो हार गए और दोनों की शादी करवाई. हालांकि शादी बेहद लो-प्रोफाइल रखी गई. केवल 150 मेहमानों को इस शादी में बुलाया गया जिनमें से एक परिवार बच्चन परिवार भी था. प्रियंका को फोटोग्राफी, कुकिंग करना और पढ़ना बेहद पसंद है. उन्हें बच्चों से लगाव है इसलिए उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन के बेसमेंट में बच्चों के लिए लाइब्रेरी शुरू करवाई. कहा जाता है कि पहले प्रियंका बहुत गुस्सैल स्वभाव की थीं. अब उनका व्यवहार सौम्य है. अपने व्यवहार में बदलाव के लिए प्रियंका रोज नियमित 1 घंटे योग करती हैं.
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…
View Comments
thanks news motivational quotes
thanks failure motivational quotes
very nice inspirational quotes for work -motivation456
very nice bhaidooj quotes in english-motivation456
very nice fitness motivation quotes-motivation456