Priyanka Gandhi on Petrol Price: प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तंज- हफ्ते के सारे दिन महंगे, जिस दिन ना बढ़ी तेल की कीमत वो अच्छा दिन

Priyanka Gandhi on Petrol Price: कोंग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा, 'फिर से आसमान छूती तेल की कीमतें.' सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो.

Advertisement
Priyanka Gandhi on Petrol Price: प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तंज- हफ्ते के सारे दिन महंगे, जिस दिन ना बढ़ी तेल की कीमत वो अच्छा दिन

Aanchal Pandey

  • February 20, 2021 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/  देश भर में पैट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे है. जिससे आम आदमी का बजट गड़बड़ाता ही जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश में बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम ‘अच्छा दिन’ कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो. क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए ‘महंगे दिन’ हैं.’ इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने एक फोटो भी साझा की है, जिसमें लिखा है कि ‘फिर से आसमान छूती तेल की कीमतें.’ कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तेल के दामों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने फोटो साझा करते हुए लिखा कि ‘महंगाई का विकास!

Rahul Gandhi Attend Cpatain Satish Sharma Funeral: कांग्रेस नेता कैप्टेन सतीश शर्मा के शव को राहुल गांधी ने दिया कांधा, राजीव गांधी के थे करीबी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि ‘पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आमजन त्रस्त है. पिछले 11 दिनों से लगातार दाम बढ़ रहे हैं. यह मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल UPA के समय से आधी हैं लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. आगे लिखा कि ‘मोदी सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये एवं डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगाती है. जबकि 2014 में यूपीए सरकार के समय पेट्रोल पर सिर्फ 9.20 रुपये एवं डीजल पर महज 3.46 रुपये एक्साइज ड्यूटी थी. मोदी सरकार को आमजन के हित में अविलंब एक्साइज ड्यूटी घटानी चाहिए.’

अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि ‘मोदी सरकार ने राज्यों के हिस्से वाली बेसिक एक्साइज ड्यूटी को लगातार घटाया है और अपना खजाना भरने के लिए केवल केन्द्र के हिस्से वाली एडिशनल एक्साइज ड्यूटी एवं स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को लगातार बढ़ाया है. इससे अपने आर्थिक संसाधन जुटाने के लिए राज्य सरकारों को वैट बढ़ाना पड़ रहा है.’ आगे लिखा ‘कोविड के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है एवं राज्य का राजस्व घटा है. लेकिन आमजन को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने पिछले महीने ही वैट में 2% की कटौती की है. मोदी सरकार ऐसी कोई राहत देने की बजाय पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज बढ़ा रही है.’

आखरी मे उन्होने लिखा कि ‘कुछ लोग अफवाह फैलाते हैं कि राजस्थान सरकार पेट्रोल पर सबसे अधिक टैक्स लगाती है इसलिए यहां कीमतें ज्यादा हैं. भाजपा शासित मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर राजस्थान से ज्यादा टैक्स लगता है इसीलिए जयपुर में पेट्रोल की कीमत भोपाल से कम है.’

Karan Rajdan Film Hindutva: करण राजदान की फिल्म हिंदुत्व का महूरत, उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया क्लैप

Tags

Advertisement