Priyanka Gandhi on BJP Santosh Gangwar Statement: नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री संतोष गंगवार का रोजगार को लेकर उत्तर भारत के लोगों पर दिया बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार और संतोष गंगवार पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल में भाजपा की सरकार नौकरी नहीं पैदा कर सकी है और जो नौकरियां थीं वे सभी मंदी ने छीन ली.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री संतोष गंगवार की नौकरी को लेकर उत्तर भारत के लोगों पर टिप्पणी राजनीतिक तूल पकड़ गई है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संतोष गंगवार के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को 5 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन नौकरियां पैदा नहीं हुईं और जो नौकरियां थीं वे सभी आर्थिक मंदी के चलते छिन गईं. प्रियंका गांधी ने संतोष गंगवार के बयान को लेकर कहा कि उन्होंने उत्तर भारत के लोगों का अपमान किया है. इससे पहले केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि देश में नौकरियों की नहीं, उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर साधा निशाना
संतोष गंगवार के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर संतोष गंगवार और नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट में कहा ” मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है. नौकरियां पैदा नहीं हुईं. जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं. नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे. आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं. ये नहीं चलेगा.
क्या बोले थे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार
मोदी सरकार के 2.0 के 100 दिनों की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए रोजगार को लेकर कहा कि देश में नौकरी में कमी नहीं है लेकिन हमारे उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है. नौकरी के लिए भर्ती करने वाले अधिकारी बताते हैं कि जिस फन के लिए उन्हें लोग चाहिए, उनमें वो योग्यता ही नहीं है. इसके साथ ही संतोष गंगवार ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी जैसी हालात नहीं है. सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठा रही है जिनमें बैंकों का विलय भी शामिल है.