Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Priyanka Gandhi Goa Visit: प्रियंका गांधी के गोवा दौरे के दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इस्तीफ़ा

Priyanka Gandhi Goa Visit: प्रियंका गांधी के गोवा दौरे के दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इस्तीफ़ा

गोवा. आगामी वर्ष देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में गोवा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है. आज एक अहम मीटिंग के चलते कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी गोवा ( Priyanka Gandhi Goa Visit ) पहुंची. वहीं, कांग्रेस की गोवा इकाई में गठबंधन को लेकर थोड़ी […]

Advertisement
Priyanka Gandhi Goa visit
  • December 10, 2021 11:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गोवा. आगामी वर्ष देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में गोवा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है. आज एक अहम मीटिंग के चलते कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी गोवा ( Priyanka Gandhi Goa Visit ) पहुंची. वहीं, कांग्रेस की गोवा इकाई में गठबंधन को लेकर थोड़ी तना-तनी चल रही है जिसके चलते कई कांग्रेस की गोवा विंग के कई नेताओं ने इस्तीफ़ा दिया है.

मोरेनो रेबेलो ने दिया इस्तीफ़ा

कांग्रेस की गोवा इकाई को बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस के दिग्गज नेता मोरेनो रेबेलो ने इस्तीफ़ा दे दिया है. रेबेलो ने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Goa Pradesh Congress Committee- GPCC) के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर को संबोधित पत्र में कहा कि एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको, जिन्होंने पिछले साढ़े चार वर्षों से कभी किसी पार्टी गतिविधि में भाग नहीं लिया है. इसके विपरीत केवल पार्टी के नेताओं और आपको अपशब्द कहे हैं, ने हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव में कर्टोरिम के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काम किया है. इसके बावजूद उन्हें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत और हाल ही में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ नेताओं द्वारा उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया.

विपक्ष का कांग्रेस पर वार

एक ओर जहाँ आज कांग्रेस की गोवा विंग में इस्तीफों की लड़ी लग गई वहीँ दूसरी और विपक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गोवा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी सीरियस नहीं है.

यह भी पढ़ें:

CDS Gen Bipin Rawat’s Last Rites Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुए जनरल रावत, 17 तोपों की दी गई सलामी

Tags

Advertisement