नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस ने अपना आखिरी चाल चलते हुए प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का कांग्रेस सचिव बनाया है. प्रियंका गांधी फरवरी के पहले सप्ताह में इस पद का शपथ ग्रहण करेंगी. कांग्रेस के इस कदम से यूपी में 2019 लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. एक ओर सपा-बसपा जहां सपा-बसपा मिलकर चुनाव लड़ेगी वही दूसरी ओर सपा-बसपा के इस गठबंधन में नहीं शामिल होने की वजह से कांग्रेस ने दूसरी राह अपना लिया है.
प्रियंका गांधी के प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद से ट्विटर पर यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहें हैं. किसी ने कांग्रेस के इस फैसले को सही बताया तो किसी ने गलत और किसी ने इन दोनों से अलग प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं कि प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का सचिव बनाए जाने के बाद किसने क्या प्रतिक्रिया दी-
द स्किन डॉक्टर नाम से एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मुझे आपके अंदर दूसरी इंदिरा गांधी दिखता है.
रमेश रामचंद्रन नाम के एक यूजर ने लिखा कि फाइनली फ्रॉड गांधी की राजनीति में इट्री हो गई है. इस यूजर का निशाना रॉबर्ड बांड्रा की तरफ था.
विशाल पटेल नाम के एक यूजर ने प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीति में एक और पप्पू की इंट्री हुई है.
अकाश राय नाम के यूजर ने लिखा कि कांग्रेस में सारे पद कांग्रेस के लोगों को मिल रहे हैं और डेमोक्रेसी की बात कर रहे हैं.
करुणाकर गुप्ता ने कांग्रेस के इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि इसी तरह गांधी परिवार की एक और पिढ़ी का राजनीति में आगमन हो गया है.
मुनीष बांदुनी नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ये सब चुनाव के दौरान ही इंट्री क्यों कराते हैं.
नेहा भाटिया नाम की एक यूजर ने लिखा कि अब प्रियंका गांधी अपनी दादी की साड़ी चुनावों में यूज करेंगी.
विशाल वीके नाम के एक यूजर ने लिखा कि प्रियंका गांधी को सचिव बनाए जाने के बाद भी कांग्रेस यूपी में 7-8 सीट से ज्यादा नहीं पाएगी.
IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…