Priyanka Gandhi Enter in Politics: प्रियंका गांधी के राजनीति में आने का यह फैसला कितना सफल होगा ये तो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पता चल जाएगा, लेकिन कांग्रेस के इस फैसले ने 2019 लोकसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.
नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस ने अपना आखिरी चाल चलते हुए प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का कांग्रेस सचिव बनाया है. प्रियंका गांधी फरवरी के पहले सप्ताह में इस पद का शपथ ग्रहण करेंगी. कांग्रेस के इस कदम से यूपी में 2019 लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. एक ओर सपा-बसपा जहां सपा-बसपा मिलकर चुनाव लड़ेगी वही दूसरी ओर सपा-बसपा के इस गठबंधन में नहीं शामिल होने की वजह से कांग्रेस ने दूसरी राह अपना लिया है.
प्रियंका गांधी के प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद से ट्विटर पर यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहें हैं. किसी ने कांग्रेस के इस फैसले को सही बताया तो किसी ने गलत और किसी ने इन दोनों से अलग प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं कि प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का सचिव बनाए जाने के बाद किसने क्या प्रतिक्रिया दी-
द स्किन डॉक्टर नाम से एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मुझे आपके अंदर दूसरी इंदिरा गांधी दिखता है.
https://twitter.com/theskindoctor13/status/1087975199767707648
रमेश रामचंद्रन नाम के एक यूजर ने लिखा कि फाइनली फ्रॉड गांधी की राजनीति में इट्री हो गई है. इस यूजर का निशाना रॉबर्ड बांड्रा की तरफ था.
https://twitter.com/Remesh_Hind/status/1087974043909873665
विशाल पटेल नाम के एक यूजर ने प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीति में एक और पप्पू की इंट्री हुई है.
https://twitter.com/vishal98865/status/1087973805245505536
अकाश राय नाम के यूजर ने लिखा कि कांग्रेस में सारे पद कांग्रेस के लोगों को मिल रहे हैं और डेमोक्रेसी की बात कर रहे हैं.
Direct general secretary Aur ye democracy ki baat karte hai
— Akash rai (@Akashra27296548) January 23, 2019
करुणाकर गुप्ता ने कांग्रेस के इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि इसी तरह गांधी परिवार की एक और पिढ़ी का राजनीति में आगमन हो गया है.
Another generation is added in the dynastic rule …I think, Robert Vadra should rename himself as Robert Gandhi or Robert Vadra Gandhi.
— Karunakar Gupta (@KarunakarGupta) January 23, 2019
मुनीष बांदुनी नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ये सब चुनाव के दौरान ही इंट्री क्यों कराते हैं.
Ye sirf Election time mai entry karte hai kyu?
— Maneesh Banduni (@ManeeshBanduni) January 23, 2019
नेहा भाटिया नाम की एक यूजर ने लिखा कि अब प्रियंका गांधी अपनी दादी की साड़ी चुनावों में यूज करेंगी.
https://twitter.com/maverickneha1/status/1087978411396612097
विशाल वीके नाम के एक यूजर ने लिखा कि प्रियंका गांधी को सचिव बनाए जाने के बाद भी कांग्रेस यूपी में 7-8 सीट से ज्यादा नहीं पाएगी.
Congress knew that they cannot gain more than 7-8 seats frm Rajasthan,Chhatisgarh & MP. UP,Bihar were there only chance to go 100+ in 2019 but After getting kicked out from SP-BSP Aliance & corrupt Lalu giving them 8 seats inki fat chuki hai Mayawati,Mamta se
— kri (@kru124) January 23, 2019