Priyanka Gandhi attacks PM Modi: लखनऊ.Uttar Pradesh, Priyanka Gandhi attacks PM Modi: प्रियंका गाँधी ने आज योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका ने योगी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार ने उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए हैं. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू उत्तर प्रदेश चुनाव आने को है, ऐसे में राज्य […]
लखनऊ.Uttar Pradesh, Priyanka Gandhi attacks PM Modi: प्रियंका गाँधी ने आज योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका ने योगी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार ने उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए हैं.
उत्तर प्रदेश चुनाव आने को है, ऐसे में राज्य में पार्टियों की जनसभाओं और रैली का दौर शुरू हो गया है जिसमें जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. इसी क्रम में प्रियंका गांधी ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सरकार ने उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक किए हैं.
प्रियंका गांधी ने आज योगी सरकार पर जमकर वार किया है. उन्होंने सरकार पर अपने बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने का आरोप भी लगाते हुए कहा है कि सरकार के पास कोई काम नहीं है क्या? पहले भी प्रियंका ने सरकार पर वार करते हुए कहा था कि सरकार का काम है विकास करना, लोगों की समस्याओं का हल निकाला, लेकिन सरकार ये काम करने की बजाय हमारे फोन टैप करने में व्यस्त है.
प्रियंका गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी के आज के कार्यक्रम पर तंज कसा है, प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस के ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ अभियान के बाद पीएम को आज महिलाएं याद आ रही हैं. प्रियंका ने आगे कहा कि अब महिआएं जागृत हो चुकी हैं, उन्हें किसी के सहारे की ज़रूरत की नहीं है.
कांग्रेस बीते 32 सालों से उत्तर प्रदेश के गढ़ में अपनी पैठ नहीं जमा पाई है. ऐसे में, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी पूरी ताकत उत्तर प्रदेश में झोंक दी है, बीते दिनों प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव के लिए 40 % टिकट महिला उम्मीदवारों को देने का ऐलान किया था, साथ ही सत्ता में आने के बाद छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन और स्कूटी देने का भी वादा किया था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मौजूदा सत्तासीन पार्टी यूपी में बनी रहती है या अन्य पार्टियों से शिकस्त खानी पड़ती है.