उत्तर प्रदेश, बीते 36 घंटों के हाउस अरेस्ट के बाद यूपी पुलिस ने अब प्रियंका गांधी को सीतापुर में गिरफ्तार ( Priyanka Gandhi arrested ) कर लिया है. बता दें कि प्रियंका पर शांतिभंग करने और धारा 144 का उललंघन करने की धाराएं लगाईं गई हैं. प्रियंका ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर एक […]
उत्तर प्रदेश, बीते 36 घंटों के हाउस अरेस्ट के बाद यूपी पुलिस ने अब प्रियंका गांधी को सीतापुर में गिरफ्तार ( Priyanka Gandhi arrested ) कर लिया है. बता दें कि प्रियंका पर शांतिभंग करने और धारा 144 का उललंघन करने की धाराएं लगाईं गई हैं. प्रियंका ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो बिना पीड़ित किसानों के परिवार से मिले नहीं जाएंगी, पुलिस चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर ले लेकिन वो किसानों के परिवार से मिल कर ही रहेंगी.
हरगांव पुलिस स्टेशन के SHO ने बताया कि प्रियंका गांधी के अलावा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 11 लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
प्रियंका ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी से सवाल किया है, उन्होंने कहा, ” यह वीडियो आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे को किसानों को गाड़ी के नीचे कुचलते हुए दिखाता है. इस वीडियो को देखिए और इस देश को बताइए कि इस मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया और इस लड़के को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. मेरे जैसे विपक्ष के नेताओं को तो आपने हिरासत में बगेर किसी ऑडर और एफआईआर के रखा है.”
जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtest
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी का समर्थन करते हुए लिखा, “जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी! सत्याग्रह नहीं रुकेगा.”