Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM ने कांग्रेस के करप्शन पर बोला हमला तो राहुल बोले- बस अपने बारे में बातें करते हैं मोदी जी

PM ने कांग्रेस के करप्शन पर बोला हमला तो राहुल बोले- बस अपने बारे में बातें करते हैं मोदी जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उनके मुताबिक, अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेस सरकार ने देश में केवल भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया है.

Advertisement
  • December 9, 2017 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 नई दिल्ली : गुजरात में जहां पहले चरण की वोटिंग चल रही है, वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार जारी रखा है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए गुजरात के मेहसाणा में रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया है. जिसके बाद पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिना तरक्की किए देश कभी भी मुश्किलों से बाहर नहीं निकल पाएगा. मैं जनता जनार्दन के आशीर्वाद के साथ हिम्मत से चुनाव लड़ रहा हूं.

वहीं पीएम मोदी ने लोगों को महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में कांग्रेस को मिली हार का उदाहरण दिया. जिसके बाद उन्होंने गुजरात की जनता से कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देने का आग्रह किया. अपने भाषण में उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात के हर बूथ पर जीत हासिल करेगी. दूसरी तरफ, पीएम मोदी ने इससे पहले गुजरात के लूनावाड़ा में भी एक रैली को संबोधित किया था. जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा था कि वे लोग जातिवाद के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.

वहीं भावी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि 90 प्रतिशत समय मोदी जी ने अपने आप पर भाषण दिया है. नरेंद्र मोदी ने नरेंद्र मोदी के बारे में भाषण दिया है जिसके बाद और कुछ बचा ही नहीं है. लेकिन यह चुनाव मोदी जी और मेरा नहीं है, यह गुजरात के भविष्य का मामला है. आपको बता दें कि आज गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का 89 सीटों पर मतदान हुआ है. जहां 4 बजे तक करीब 60 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

 

गुजरात चुनाव 2017: अय्यर की बात करने वाले PM मोदी भ्रष्टाचार को भूल गए- राहुल गांधी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आज पहले चरण का मतदान, विजय रुपाणी समेत 977 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर

 

Tags

Advertisement