Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का आरोप- ‘उपवास’ के दिन पहले से तैयार था मोदी-शाह का लंच प्रोग्राम?

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का आरोप- ‘उपवास’ के दिन पहले से तैयार था मोदी-शाह का लंच प्रोग्राम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उपवास को फर्जी उपवास बताते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी और अमित शाह के गुरुवार के कार्यक्रम की लिस्ट शेयर की हैं, जिसमें ब्रेकफास्ट और लंच का प्रोग्राम रखा गया है. दरअसल पीएम ने आज चेन्नई में डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम का उद्घाटन किया. लिस्ट में पीएम के ब्रेकफास्ट और ऑन बोर्ड लंच का प्रोग्राम दर्ज है. वहीं दूसरी लिस्ट में शाह के भी किसानों के साथ लंच का कार्यक्रम रखा गया है.

Advertisement
PM Modi Amit Shah BJP MP Upvas Program
  • April 12, 2018 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों द्वारा संसद नहीं चलने देने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी बीजेपी सांसद आज एकदिवसीय उपवास कर रहे हैं. पीएम मोदी आज चेन्नई में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करने भी पहुंचे. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे में हवाई जहाज में ब्रेकफास्ट का प्रोग्राम दर्ज है. उन्होंने सबूत के तौर पर पीएम के तमिलनाडु दौरे का कार्यक्रम भी ट्वीट किया है.

ब्रेकफास्ट के साथ-साथ इस लिस्ट में दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर भी चेन्नई एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के बाद ऑन बोर्ड लंच का प्रोग्राम भी दर्ज है. पीएम के कथित तमिलनाडु दौरे के कार्यक्रम की इस लिस्ट पर अंडर सेक्रेटरी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा के साइन भी नजर आ रहे हैं. सुरजेवाला ने कार्यक्रम सूची में इसे नीले रंग से मार्क करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, उपवास की शुभकामनाएं. अब कह भी दीजिए कि ये झूठ है.’ बता दें कि इस रिलीज पर 6 अप्रैल, 2018 की तारीख दर्ज है. इतना ही नहीं, सुरजेवाला ने अमित शाह के कार्यक्रम की भी एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें कर्नाटक के अब्बीगेरी में किसानों के साथ उनका दोपहर भोज का कार्यक्रम पहले से तय है. सुरजेवाला अमित शाह को बधाई देते हुए लिखते हैं, ‘अब जुमला उपवास भी 1 घंटे में खत्म. ओह! उसके बाद भोजन भी. फर्जी उपवास की शुभकामनाएं.’

बुधवार को कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों के उपवास को केंद्र सरकार का ड्रामा बताया. सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी जी को अब संन्यास ले लेना चाहिए. ये केवल फोटो खिंचाने का अवसर है. बीजेपी जब विपक्ष में थी तो वो संसद चलने नहीं देती थी और आज जब सत्ता में आई है तो भी संसद में काम नहीं होने देती. मोदी जी 2019 में आपकी सेवानिवृत्ति का वक्त आएगा, जब
लोग आपको वोट देकर बाहर करेंगे.’ बता दें कि बीजेपी के सभी सांसद गुरुवार को अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में एकदिवसीय उपवास कर रहे हैं. इस दौरान सांसदों ने जनता को बताया कि बजट सत्र में हंगामे के चलते कितने महत्वपूर्ण बिल पास नहीं हो पाए और इससे देश का कितना नुकसान हुआ है. उपवास के एक दिन पहले बुधवार को पीएम ने सांसदों, विधायकों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने वालों के खिलाफ आप सभी लोग गुरुवार को उपवास करें. हम उनके अपराध दुनिया के सामने लाने के लिए उपवास करेंगे.

 

अपने झूठे वादों के लिए उपवास क्यों नहीं करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: असदुद्दीन ओवैसी

Tags

Advertisement